डूंगरपुर, 8 मार्च : सदर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना 3 मार्च की रात की है, जब दोनों भाइयों ने साथ बैठकर शराब पी और किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने गुस्से में आकर बड़े भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
झालावाड़ जिले के कुकलवाड़ा निवासी राजमल उर्फ राजू (40) पुत्र शंकरलाल मीणा और उसका छोटा भाई तेजराम पुत्र शंकरलाल मीणा दोनों डूंगरपुर में पेंटिंग का काम करते थे। दोनों शहर के राजपुर कॉलोनी में एक किराए के कमरे में रहते थे। 3 मार्च की रात दोनों भाइयों ने एक साथ शराब पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर छोटे भाई तेजराम ने चाकू उठाया और अपने ही बड़े भाई राजमल के पेट और कमर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। चाकू लगने से राजमल लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
मकान मालिक ने दौड़कर बचाने की कोशिश की
घटना के बाद जब चीख-पुकार मची तो मकान मालिक दौड़कर मौके पर आया। उसने घायल राजमल को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी छोटा भाई तेजराम मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिर विवाद किस बात पर हुआ था और हत्या की असली वजह क्या थी।
पारिवारिक विवाद बना मौत की वजह!
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों भाइयों के बीच पहले भी आपसी मतभेद थे। अक्सर दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते रहते थे, लेकिन इस बार विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई की जान ले ली। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। इस घटना ने फिर साबित कर दिया कि शराब किस तरह इंसान की सोचने-समझने की शक्ति खत्म कर देती है। एक भाई ने नशे में धुत होकर अपने ही भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। यह मामला सिर्फ एक हत्या भर नहीं है, बल्कि समाज के लिए एक बड़ा सबक है कि गुस्से और नशे की हालत में लिए गए फैसले कभी-कभी जीवनभर का पछतावा बन जाते हैं।
पाॅवर बाइक से हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, 13 बाइक जब्त
डूंगरपुर, 08 मार्च: रामसागड़ा पुलिस ने पाॅवर बाइक से तेज रफ्तार में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 13 पाॅवर बाइक जब्त कीं। थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन के निर्देशन में की गई। थाने की विशेष टीम ने अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी कर तेज रफ्तार व स्टंटबाजी कर रहे बाइक सवारों को रोका और उनकी बाइक जब्त कर थाना परिसर में खड़ी करवाई गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की लापरवाही न केवल सड़क पर खतरा बढ़ाती है, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी नुकसानदायक है। थानाधिकारी ने बताया कि आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे और बाइकर्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।