उदयपुर। शरद पूर्णिमा पर विश्व के कल्याण के लिए एवं उपद्रवी शक्तियों की शांति के साथ उदयपुर में अमन चैन की मंगल कामना को लेकर गुरूवार को नाकोड़ा पाश्र्वनाथ कार्यालय के नाकोड़ा रूप रजत भवन में माताजी व भेरूजी का हवन कर उसमें पूर्णाहूतियां दी गईं।
अशोक नगर स्थित नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय के नाकोड़ा रूप रजत भवन में गुरूवार को ज्योतिषाचार्य कांतिलाल जैन के सान्निध्य में श्री पाश्र्वनाथ भगवान, पद्मावती देवी, दुर्गा माता, लक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी एवं ओश्या माता का हवन अनुष्ठान का आयोजन किया गया। हवन से पूर्व पंडित रामपाल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने एक घंट की शांति पूजा अर्चना की और शुभ मुर्हूत में प्रात: 9.15 बजे यज्ञ प्रारंभ हुआ जो 12.15 बजे तक चला। इस दौरान पंडित रामपाल के नेतृत्व में वैदिक व जैन मंत्रोच्चार के साथ हवन में ज्योतिषाचार्य के साथ शहर के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, उद्योगपति, गणमान्य नागरिक एवं शहर के श्रावक-श्राविकाओं ने हवन में बैठकर बारी बारी से पूर्णाहूतियां दी। यह हवन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा पर आयोजित किया गया। हवन की समाप्ति पर नाकोड़ा भेरूजी एवं पदमावती माता सहित अन्य देवी-देवताओं की महाआरती की गई। इस अनुष्ठान में भाग लेने वाले सभी श्रावक-श्राविकाओं को कुंकुम का तिलक लगाकर रक्षा पोटली बांधी गई। समारोह में महापौर गोविंदसिंह टांक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, उद्योगपति नरेन्द्र मेहता, ऊंकारलाल सिरोया, संजय भंडारी, रमेश खोखावत, गेंदालाल जैन सहित गणमान्य नागरिक भाग लिया। समारोह के पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। स्मरण रहे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 अक्टूबर धनतेरस पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा।