उदयपुर। रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को हुआ। विशेष अतिथि गायत्री तिवारी और रोटरी क्लब के प्रदीप कुमावत थे। समारोह में अध्यक्ष पद पर ऐश्वर्या सिंह, सचिव पद पर शमील शेख, उपाध्यक्ष पद पर महेन्द्र रेबारी और कोषाध्यक्ष वैभव साहू ने शपथ ली। शपथ जॉन चार के सेके्रटरी अरुण प्रकाश गुप्ता ने दिलाई। इस दौरान मुंबई से आए सीएम बेन्द्र भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव में रोटरी क्लब मीरा उदयपुर और रोटरेक्ट क्लब ऑफ एश्वर्या के नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण सी.एम. बेन्द्र, अरुण प्रकाश गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर डॉ. सीमा सिंह और प्रदीप लाथ ने दिया। ऋतु वैष्णव और शालिनी भटनागर भी मौजूद रहीं।
शपथ ग्रहण समारोह
