वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान की पहल जारी

पोषित रिवर फ्रंट गार्डन  में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम
उदयपुर,27 जुलाई/पर्यावरण संरक्षण के लिए व्रतिबद्ध वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान उदयपुर की ओर से बुधवार को न्यू नवरतन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पोषित रिवर फ्रंट गार्डन नवरतन काम्प्लेक्स उदयपुर में सघन वृक्षारोपण किया गया,। इस कार्यक्रम के सूत्रधार वृक्षम अमृतम के अध्यक्ष गोपेश शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल पारीक, सचिव यशवंत त्रिवेदी, वरिष्ठ सदस्य लवीश चपलोत,
डॉ एन एल जोशी, शिव शंकर, महेश उपाध्याय, नरपत सिंह और ओम प्रकाश शर्मा रहें। इस मौके पर लगभग 51 पेड़ जिसमें बॉटल पाम, मालेश्री, नीम, अशोक व फलदार वृक्ष आम, आमला औरगोपेश शर्मा ने पर्यावरण, पेड़ और ऑक्सीजन का हमारे जीवन मे महत्व के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में सोसाइटी की और से अध्यक्ष ललित दक, सचिव सुरेश वाधवानी, कोषाध्यक्ष डॉ मुकुल दीक्षित, वरिष्ठ सदस्य अशोक जालान, सुकुमार मण्डल इंज प्रदीप शर्मा द्वारा वृक्षम अमृतम के समस्त सदस्यो को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस वृक्षारोपण मे सोसाइटी के सदस्यो की भागीदारी भी सक्रिय रही व नींबू लगाए गए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!