प्रतापगढ़। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के द्वारा एक्शन प्लान के निर्देशानुसार एवं श्रीमान् महेन्द्र सिंह सिसोदिया साहब, अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ़ के मार्गनिर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव श्री शिवप्रसाद तम्बोली ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में आमजन को विभिन्न सरकारी योजनओं का लाभ देने के लिए पूर्व से ही तैयारीयां शुरू कर दी गयी थी, जिसके तहत् आज काफी लाभार्थियों को शिविर स्थल पर लाभान्वित किया गया। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से ट्राईसाईकिल, बैसाखी, श्रवणयंत्र का वितरण एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अन्य योजनाऐं पालनहार योजना, सहयोग योजना, विधवा पेंशन योजना आदि का भी कुल 128 लाभार्थियों को मौके पर दिया गया। शिविर में जिला परिवहन विभाग की ओर से 29 लर्निंग लाईसेन्स बनाये गये व उपस्थित आमजन को परिवहन नियमों की जानकारी दी। जिला आयुर्वेद विभाग की ओर से काढे का वितरण किया गया व 72 लाभार्थियों को दवाईयां वितरित की गयी। श्रम विभाग द्वारा लाभार्थियों के श्रमिक कार्ड बनाये गये व अन्य योजनआों का लाभ दिया गया। चिकित्सा विभाग की ओर से टीम ने बूस्टर डोज लगाया गया।
शिविर की अध्यक्षता श्रीमान् महेन्द्र सिंह सिसोदिया साहब, अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (जिला एवं सेशन न्य ायाधीश) प्रतापगढ़ एवं मुख्य अतिथि श्रीमान् सौरभ स्वामी, जिला कलक्टर, प्रतापगढ़ रहे। साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से श्री टी आर आमेटा, सहायक निदेशक, परिवहन विभाग की ओर से श्री राज सोनी, आयुर्वेद विभाग की ओर से डाॅ. मुकेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।