विद्या भवन स्कूल में वन महोत्सव मनाया

उदयपुर, 30 जुलाई। शहर के विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई और विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। संस्था प्रधान पुष्पराज राणावत ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता तीन वर्ग में आयोजित हुई जिसमें प्रथम वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने लिए प्रतियोगिता का विषय मेरा विद्यालय रखा गया इस प्रतियोगिता में प्रथम अर्जुन गरासिया, द्वितीय हितेश मीणा बा तृतीय हिमांशु मेघवाल व भूमि गरासिया रहे।
द्वितीय वर्ग में कक्षा 9 व 10 के लिए आयोजित प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण संरक्षण मेरा कर्तव्य रखा गया इसमें प्रथम डिंपल कवर, द्वितीय कशिश शर्मा व तृतीय खुशी देवड़ा रहे। वही कक्षा 11 व 12 के लिए आयोजित प्रतियोगिता के विषय सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम रखा गया जिसमें प्रथम जानवी कुवाल, द्वितीय प्रीति सुथार बा तृतीय नेहा डांगी रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भवन सोसायटी के मुख्य वित्तीय सलाहकार अखिल त्रिवेदी ने प्रत्येक छात्र को जीवन काल में एक वृक्ष अवश्य लगाने के लिए प्रेरित किया। अंत में आभार  नीलोफर मुनीर ने जताया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!