विद्यापीठ – फिश पोंड व एक्वेरियम लेब का किया शुभारंभ

उदयपुर 06 सितम्बर / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि के संघटक स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेस की ओर से नवनिर्मित फीश पोंड एवं एक्वेरियम लेब का शुभारंभ मंगलवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, डीन प्रो. गजेन्द्र माथुर, प्रो. सरोज गर्ग, प्रो. आईजे माथुर, डॉ. रचना राठौड, डॉ. अमी राठौड, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. महेश कुमार आचार्य, सौरभ राठौड़ ने किया। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम से जोड़ने के उद्देश्य से महाविद्यालय प्रारंण में इसको स्थापित किया गया है। इसमें कटला, रोहू, मृगल, तिलपियॉ मछलियों को छोडा गया है जिससे विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की मछलियों की जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही ग्रामीणजनों को उन्नत मछलीपालन किस प्रकार किया जाये। इसके लिए  नवीन तकनीकी के माध्यम से इसकी जानकारी दी जायेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!