वाहन चालकों को रियायती दर पर किये हेलमेट वितरित

भीलवाडा 14 जनवरी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सीटी कंट्रोल रूम के बाहर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं प्रशिक्षण लेने वाले वाहन चालकों को रियायती दर पर ब्राण्डेड हेलमेट वितरित किये गये। वाहन चालाकों को जिला परिवहन अधिकारी श्री रामकृष्ण चौधरी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान आईजी रैंज अजमेर श्री रूपिन्दर सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी, अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रामचन्द्र चौधरी, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती चंचल मिश्रा, यातायात प्रभारी सुश्री मेघना त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे।

शहर के समस्त स्कूलों एवं कॉलेजों मे विशेष बालवाहिनी चैकिंग का अभियान चलाकर बाल वाहिनीयों की नियमानुसार चैकिंग की गई एवं चैकिंग के दौरान जिन स्कूलों एवं कॉलेजों द्वारा बालवाहिनी नियमों की अवहेलना की जा रही थी उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर उन्हे पाबन्द किया गया।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर के विभिन्न स्कूलों में सड़क सुरक्षा विषय पर प्रश्नोत्तरी  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूलों के कई छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। सोफिया स्कूल मे परिवहन निरीक्षक श्री महेश पारीक द्वारा छात्राओं को सुरक्षित वाहन चालन पर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। नगर परिषद के चित्रकुट धाम में आयोजित किये जा रहे उद्योग मेले मे परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा मेले मे 51 व्यक्तियों को सिम्यूलेटर पर वाहन चालन प्रशिक्षण दे कर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई।

शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस मित्र, पुलिस कर्मी, एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने वाहन चालकों से सड़क नियमों की पालना के लिए समझाइश की गई। मुख्य चौराहों एवं तिराहों पर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के उड़नदस्तों, हितधारक विभाग एवं संस्थाओं द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई तथा जिले में विशेष वाहन चैकिंग अभियान भी चलाया गया।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कल (रविवार) प्रातः 08ः30 बजे सीटी कंट्रोल रूम से साईकिल रैली निकाली जाएगी रैली जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः सीटी कंट्रोल रूम पर सम्पन्न होगी। रैली में जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग सहित साईकिल क्लब व अन्य हितधारक संस्थाओं के प्रतिनिधी भाग लेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!