राष्ट्रीय बाल आयोग अध्यक्ष कानूनगो रहे उदयपुर दौरे पर

विभिन्न संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने किया स्वागत
उदयपुर 8 नवंबर। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के उदयपुर आगमन पर जिले के विभिन्न स्वयं सेवी संगठनो, बाल अधिकार के क्षेत्र में प्रयासरत कार्यकर्ताओं द्वारा सर्किट हाउस उदयपुर में उनसे भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान बाल आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या द्वारा कानूनगो को दक्षिण राजस्थान के बाल अधिकारो के मुद्दों से अवगत करवाते हुए निराश्रित बाल ग्रहों को लम्बे समय से अनुदान नहीं मिलने की बात कही। उन्होंने आग्रह किया कि जल्द से जल्द प्रदेश की सभी संस्थाओं के बकाया अनुदान जारी करवाया जाए।
समिधा संस्थान के संस्थापक एवं समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह चौहान द्वारा ग्रूप फ़ोस्टर केयर योजना के तहत उदयपुर में किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर राजस्थान बाल आयोग के सदस्य राजीव मेघवाल, बाल कल्याण समिति उदयपुर के सदस्य डॉ. शिल्पा मेहता, सुरेश शर्मा, श्री आसरा विकास संस्थान के संस्थापक भोजराज सिंह पदमपुरा, राष्ट्रीय मानवाधिकार ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद जांगिड, फ़ोस्टर केयर सोसाइटी से अनुराग मेहता, गायत्री सेवा संस्थान के प्रतिनिधि सहित विभिन संस्थाओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!