जयपुर, 02 नवम्बर। राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन श्री उमा शंकर शर्मा का ‘आपके द्वार-मिशन तहसील 392’ के तहत डुंगरपुर जिले में जनसुनवाई कार्यक्रम जारी है।
इसके तहत श्री शर्मा ने बुधवार को जिले के सागवाड़ा में एवं ग्राम पंचायत जुई तलाई में परिवेदनाओं को सुना तथा निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान लगभग सौ से अधिक परिवादियों ने परिवेदनाओं को प्रस्तुत किया जिस पर आयुक्त विशेष योग्यजन ने अधिकारियों से आवश्यक जानकारी लेते हुए उन्हें शीघ्रता से निस्तारण के दिशा-निर्देश प्रदान किए।