राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन चित्तौड़गढ़ में आज से 

उदयपुर जिले से भाग लेंगे सेंकड़ों शिक्षक
प्रथम दिवस रात्रि को होगा कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या एवं भारत दर्शन कार्यक्रम 
यह होंगे उद्घाटन सत्र के अतिथि- 
मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी अध्यक्ष विधानसभा राजस्थान, मुख्य वक्ता निंबाराम क्षेत्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,सांसद चित्तौड़गढ़ चंद्रप्रकाश जोशी, विधायक निंबाहेड़ा श्रीचंद कृपलानी  विधायक कपासन अर्जुन लाल जीनगर,  विधायक चित्तौड़गढ़ चंद्रभानसिंह आक्या,  विधायक बेंगू डॉ. सुरेश कुमार धाकड़
 फतहनगर ।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के दो दिवसीय प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन सांवलियाजी चित्तौड़गढ़ में 17 व 18 जनवरी को होगा।
जिसमे उदयपुर जिले की विभिन्न उप शाखाओं से सैकड़ो की संख्या में शिक्षक भाग लेने पहुंचेंगे। उदयपुर जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने बताया कि उदयपुर जिला शाखा को प्रांतीय सम्मेलन में पंजीयन का दायित्व सोपा गया है दिए गए दायित्व को निर्वहन करने के लिए करने के लिए 101 शिक्षकों की टोली 16 जनवरी को ही सांवलिया जी पहुंच  गई  और पंजीयन संबंधित आवश्यक तैयारियां में लगी हुई है। संभाग मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए दूरस्थ जिलों से आने वाले शिक्षको के  ठहरने के लिए आवास व्यवस्था, सभी भाग लेने वाले शिक्षकों के लिए जलपान भोजन आदि की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा चुका है। अनुमानित 10 से 12 हजार शिक्षकों के लिए भव्य पंडाल तैयार किया गया है। प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने बताया कि प्रथम दिवस 17 जनवरी को पहला सत्र जयदेव पाठक स्मृति व्याख्यान माला का होगा जिसके मुख्य वक्ता महेंद्र कपूर राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ होंगे। उद्घाटन समारोह प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा की अध्यक्षता में होगा ।सत्र के मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी अध्यक्ष विधानसभा राजस्थान, मुख्य वक्ता निंबाराम क्षेत्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान , विशिष्ट अतिथि
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर ,
  अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राजस्थान संगठन मंत्री  घनश्याम, सांसद चित्तौड़गढ़ चंद्रप्रकाश जोशी, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, बेंगू विधायक डॉ सुरेश कुमार धाकड़ सहित अनेक जन प्रतिनिधि रहेंगे।
प्रथम दिन रात्रि कार्यक्रम में सांस्कृतिक  संध्या एवं भारत दर्शन कार्यक्रम होगा.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रज्ञा प्रवाह के प्रांतीय सदस्य डॉक्टर सत्यनारायण कुमावत होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक रंजन जिला कलेक्टर प्रभा गौतम अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम रामचंद्र खटीक अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय व जिले के प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे।
द्वितीय दिवस समारोप सत्र प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा की अध्यक्षता व मदन दिलावर शिक्षा मंत्री राजस्थान के मुख्य आतिथ्य में होगा।सत्र के विशिष्ट अतिथि महेंद्र कपूर राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ घनश्याम संगठन मंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान,गौतम दक सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री कैलाश चंद्र सोडानी कुलगुरु कोटा विश्वविद्यालय एवं कोटा खुला विश्वविद्यालय होंगे।
प्रदेश सभाध्यक्ष संपत सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ,महिला मंत्री डॉ अरुणा शर्मा, प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री योगेश कुमार शर्मा व प्रदेश कोषाध्यक्ष कैलाश कच्छावा सहित प्रदेश कार्यकारिणी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सम्मेलन संयोजक कैलाश चंद्र सुथार, सहसंयोजक रमेश चंद्र पुरोहित, पूरण मल लौहार,तेजपाल सिंह शक्तावत ने प्रदेश के शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!