राजसमंद में घर में सोई वृद्धा की हत्या

बेटी के साथ घर में सोई थी, पुलिस को शक वारदात में किसी परिचित का हाथ
उदयपुर, संवाद सूत्र। राजसमंद जिले के आमेट कस्बे की नाइयों की पावटिया में बीती रात घर के चौक में सेाई 65 वर्षीया वृद्धा की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। घटना की रात घर में उनकी एक बेटी भी मौजूद थी। वृद्धा के चेहरे पर धारदार हथियार के चोट पाए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आमेट के नाइयों की पावटिया में 65 वर्षीया चांदी बाई पत्नी हेमाराम धोबी का शव उनके मकान में लहूलुहान अवस्था में मिला। पति की मौत के बाद वह अपनी दो बेटियों के साथ रहती थी। घटना के समय उसकी एक बेटी रेखा देवी बाहर गई थी जबकि एक अन्य बेटी कंचन देवीदूसरे कमरे में सोई थी। सुबह जब उसकी बेटी कंचन देवी उठी तो उसने मां को जिस हालात में देखा तो उसकी चीख ही निकल गई। पड़ोसी दौड़कर आए और उन्होंने चांदी बाई को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसके मृत बताया। सूचना पर आमेट थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह देवल अस्पताल आए और बाद में घटनास्थल का मौका मुआयना किया। थानाधिकारी देवल ने बताया कि बेटी से हुई पूछताछ में पता चला कि मकान का मुख्य दरवाजा खुला पाया गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मामले में किसी परिचित का हाथ हो सकता है। संभव है कि यह वारदात लूट के लिए की गई हो। घटनास्थल के लोकेशन पर मौजूद मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच की जा रही है। वृद्धा और उसकी बेटी के कॉलोनी या कस्बे में किसी से किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को वृद्धा का शव सौंप दिया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!