अग्रवंश कुलदेवी महालक्ष्मी की यात्रा पहुंची छोटी सादड़ी
भारी संख्या मे उमडा जन सैलाब, सर्व समाज ने की पूजा आराधना
जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिसोदिया भी यात्रा मे हुए सम्मिलित
प्रतापगढ़। कुलदेवी महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा गत दिनों चित्तौडग़ढ़ जिले के निंबाहेड़ा, आवरी माता, सांवरियाजी, मंगलवाड आदि स्थानो से होते हुए मंगलवार को प्रतापगढ जिले के छोटी सादडी कस्बे मे पहुंची। जहां पर उमडे भारी जन सैलाब मे शामिल सर्व समाजजनो ने यात्रा का स्वागत करते हुए मां लक्ष्मी की पूजा, अर्चना व आराधना करते हुए आशीर्वाद लिया। कस्बे मे लगभग 5 किलोमीटर तक चले इस रथ को थोड़ी – थोड़ी देर में रोक कर लोगों ने फूलों की बरसात की तथा युवाओं में भारी खुशियां थी। सभी महिलाएं पुरुष और युवा झूम रहे थे नाच रहे थे, सभी के लिए बड़ी खुशी की अनुभूति हो रही थी। जो लोग छोटी सादड़ी से बाहर थे, उन्होंने भी चल कर शोभायात्रा में भागीदारी निभाई।
शोभायात्रा मे प्रतापगढ़ के जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमान महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भी मां लक्ष्मी की पूजा की। इस पावन अवसर पर उन्होने कहा कि समाज के लिए यह श्रेष्ठ कार्य है। सभी समाज के लोगों को इसमें सहयोग कर 36 कोम को आशीर्वाद दिलाने का कार्य समाज का ऐतिहासिक है। इससे समाज मजबूत बनेगा। वैसे लक्ष्मी की कृपा अग्रवाल समाज पर वैसे ही काफी है परंतु समाज का यह कार्य सराहनीय है मैं इसके लिए सभी समाज के लोगों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
– अग्रोहा में मंदिर की स्थापना को लेकर है रथयात्रा का आयोजन
इस अवसर पर राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल समाज के 18 गोत्र हैं और आज देश में 18 रथ इसी प्रकार के पूरे देश में घूम रहे हैं सभी स्थानो पर पूरे उत्साह और उमंग के साथ मां माधवी लक्ष्मी का रथ चल रहा है। अग्रोहा में मंदिर की स्थापना को लेकर इस रथ का आयोजन किया गया है जोकि 108 फीट लंबा 108 फीट चौड़ा तथा 108 फीट ऊंचा विशाल मंदिर बनेगा। जिसकी लागत करीब 550 करोड रुपए है और यह है हर घर तक पहुंचेगा। जिससे समाज में जागृति और चेतना पैदा हो समाज संगठित हो तथा समाज के अंदर अनेकों प्रकार के विवाद समाप्त हो तथा मां लक्ष्मी आशीर्वाद दे, समाज आगे बढ़े और हमारा देश विश्व गुरु बने इन्हीं भावों को लेकर इस रथ को चलाया जा रहा है। जिसकी सफलता आमजन की भागीदारी से तथा उसके सहयोग से हो रही है।
गुप्ता ने कहा कि जो समाज हर तरह से संपन्न है देश के कोने कोने में फैला हुआ है तथा जिसकी संख्या भी करीब 8 करोड़ है परंतु राजनीतिक मे संख्या के अनुरूप नेतृत्व नहीं मिलने की वजह से आगे नहीं बढ़ रहा है। जबकि हमारा समाज सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में श्रेष्ठ है जब भी किसी भी प्रकार का सेवा का कार्य हो सबसे पहली पंक्ति में आकर हमारा समाज खड़ा रहता है। इन सब बातों को लेकर जगह जगह चर्चा कर समाज को जगाने के साथ-साथ संगठित करने का कार्य भी किया जा रहा है और समाज में इस बात को लेकर काफी हर्षोल्लास भी है। समाज सफलता की ओर बढ़ रहा है। दूसरे समाज भी हमारे समाज के साथ जुड़ रहे हैं समाज का नेतृत्व करने वाले जिले प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारी इस रथयात्रा को लेकर निरंतर संपर्क कर परिश्रम कर सफल बनाने में पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं। मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से यह यात्रा सफल होगी।