जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा दिनांक 01.10.2022 से यातायात नियमों की पालना नही करने वालो के विरूद्ध जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाते हुये सख्ती से कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गए है। जिस पर महेन्द्र पारीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभय कमाण्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर, उदयपुर के निर्देशन में अभय कमाण्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर, उदयपुर की टीम द्वारा अभय कमाण्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर के सीसीटीवी कैमरो की मदद से उदयपुर शहर में यातायात नियमों की पालना नही कर पुलिस से बचने के लिए गलियों व अन्य शाॅर्टकट रास्तो से निकलने वाले लोगो पर विशेश निगरानी रखी जा रही है। जिसके तहत आज दिनांक 05.10.2022 को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 130 वाहनो के फोटो लिए गये। जिनके चालान बनाकर संबंधित वाहन स्वामी के घर चालान भेजने की कार्यवाही की जा रही है।