मेवाड़ के मूर्धन्य इतिहासकार प्रो. के.एस. गुप्ता का स्मृति गं्रथ होगा प्रकाशित

– साहित्य संस्थान, जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप समिति और भारतीय इतिहास संकलन समिति, चित्तौड़ प्रांत संयुक्त रूप से करेंगे प्रकाशन

उदयपुर। भारतीय इतिहास संकलन समिति, चित्तौड़ प्रांत और प्रताप गौरव केन्द्र को संचालित करने वाली वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के तत्वावधान में देश के मूर्धन्य इतिहासकार और राजस्थान व मेवाड़ में इतिहास के स्थापित विद्वान प्रो. के.एस. गुप्ता की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में उदयपुर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रो. गुप्ता को श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा में प्रो. गुप्ता के इतिहास एवं सामाजिक क्षेत्र में किए गए अवदान को स्थायी स्मृतियों में संजोने के लिए एक स्मृति गं्रथ प्रकाशित करने पर सहमति जताई गई। सभा में निर्णय लिया गया कि साहित्य संस्थान, जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर, वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप समिति, उदयपुर और भारतीय इतिहास संकलन समिति, चित्तौड़ प्रांत की ओर से प्रो. गुप्ता का एक स्मृति ग्रंथ तैयार कर उसका प्रकाशन करवाया जाएगा। इस ग्रंथ को उनकी जयंति 27 अप्रेल 2023 को एक राष्ट्रीय संगोष्ठि आयोजित कर लोकार्पित किया जाएगा।

सभा में प्रो. गुप्ता ने जिन सामाजिक संगठनों और संस्थाओं में सक्रियता से काम किया उनके सदस्यों, प्रो. गुप्ता के विद्यार्थियों और देश भर के इतिहासविदों के आग्रह पर प्रो. गुप्ता स्मृति गं्रथ निकालने का निर्णय किया गया। सभी का आग्रह था कि प्रो. गुप्ता से सम्बंधित संस्मरण, इतिहास को व्यापक एवं शोध परक बनाने में उनके योगदान के साथ उनके व्यक्तित्व के अनछुए पहलुओं पर शोधपत्र आमंत्रित किए जाएं। साथ ही प्रो. गुप्ता के कुछ विशेष अवसरों पर लिए गए चित्रों का भी संकलन इसमें समावेशित किया जाएं। बैठक में इसके लिए एक समिति का गठन किया गया। जो स्मृति ग्रंथ प्रकाशन को समय सीमा में पूरा करने का प्रयत्न करेगी। बैठक की अध्यक्षता कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. परमेन्द्र दशोरा ने की। उन्होंने बताया कि इस ग्रंथ के प्रकाशन के लिए प्रो. के.एस. गुप्ता के परिवार ने भी समिति को स्वीकृति दे दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!