सभी तैयारियां पूर्ण, प्रशासन व पुलिस के उच्चाधिकारियों ने किया गहन अवलोकन
उदयपुर, 13 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की 14 सितंबर को उदयपुर यात्रा के दृष्टिगत जिला प्रशासन अलर्ट हो चुका है। जिसके तहत मंगलवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, समाजसेवी लालसिंह झाला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने गोगुन्दा के सूरण ग्राम में कार्यक्रम स्थल जाकर वहां की जा रही तैयारियों को देखा और प्रत्येक स्थल का गहन अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत बुधवार को यहां राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का अवलोकन करेंगे तथा विभिन्ल विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने कानून व सुरक्षा व्यवस्था, प्रोटोकॉल, हेलीपेड स्थल पर सुरक्षा, कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री एवं अन्य वीवीआईपी अतिथियों के आगमन व बैठक की व्यवस्था, आमजनों के बैठक की व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश, यातायात व्यवस्था, टेंट व्यवस्था, पेयजल सुविधा सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।