केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने किया आईकॉम इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस का उदघाटन
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि आईकॉम इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस के रूप में ग्वालियर को एक ऐसा प्लेटफार्म मिला है जिससे ग्वालियर देश ही नहीं समूचे विश्व से जुड़ गया है। श्री सिंधिया ग्वालियर में सांध्य समाचार कार्यालय परिसर में मीडिया सेंटर के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर की पत्रकारिता के क्षेत्र में यह मीडिया सेंटर बड़ी सौगात है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश-विदेश के शहरों से जुड़कर परिचर्चाएँ व संगोष्ठियाँ की जा सकेंगीं। साथ ही पत्रकारिता संबंधी विषयों पर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विमर्श हो सकेगा। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, आईकाम इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस के संस्थापक और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर केशव पांडे और नागरिक उपस्थित थे।