भादवा की छठ पर क्षेत्रपाल बाबा को धराया विशेष श्रृंगार 

दिगम्बर समाज के पर्युषण पर्व में उत्तम आर्जव धर्म मनाया 

उदयपुर। बड़ा बाजार स्थित सम्भवनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में पर्युषण महापर्व के तीसरे दिन उत्तम आर्जव धर्म मनाया गया। पुजारी नारायण हीरावत एवं जैन युवा परिषद के अध्यक्ष रवीश मुण्डलिया ने बताया कि भादवा सुदी छठ के अवसर पर क्षेत्रपाल बाबा को विशेष श्रृंगार धराया गया। श्रावक श्राविकाओं द्वारा जिनेन्द्र प्रभु का विभिन्न द्रव्यों से पंचामृत अभिषेक एवं शांतिधारा की गई विश्व में अहिंसा  एवं शांति की कामना के साथ सोलहकारण दसलक्षण पँचमेरु पर्वो की पुजन अष्ट द्रव्यों से की गई। सांध्यकाल में पंच परमेष्ठी की आरती एवं भादवा सुधी छठ को क्षेत्रपाल बाबा मानभद्रजी की विशेष आंगी, भजन सन्ध्या एवम संस्कृतिक कार्यक्रम का विभिन कलाकारों द्वारा भेरू जी के भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान झमकलाल जैन, चंदन कुमार, राकेश कुमार पंचोली सहित सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रही। 

Attachments area

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!