भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर 5 दिवसीय आयोजन

उदयपुर। विप्र फाउंडेशन उदयपुर एवं भगवान श्री परशुराम सर्व ब्रह्म समाज समिति द्वारा भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 5 दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ बोहरा गणेश जी मंदिर में निमंत्रण पत्र अर्पित कर हुआ।

27 अप्रैल 2025, रविवार को दोपहर 3 बजे फतह स्कूल प्रांगण से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा सूरजपोल, अस्थल मंदिर, झीणीरेत, धानमंडी, संतोषी माता मंदिर, देहलीगेट, बापू बाजार होते हुए पुनः फतह स्कूल प्रांगण पहुंचेगी, जहां धर्मसभा का आयोजन होगा। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

समाजजनों से आग्रह है कि शोभायात्रा में झांकियों, स्वागत द्वार और शीतल पेय की व्यवस्था में सहयोग करें। इस आयोजन में विप्र फाउंडेशन के विभिन्न प्रकोष्ठों सहित ब्रह्म समाज की अन्य संस्थाओं का सक्रिय योगदान रहेगा।

यह आयोजन भगवान परशुराम जी के प्रति श्रद्धा और समाज में एकता एवं समर्पण की भावना को जागृत करने का एक विशेष अवसर है। सभी सनातन धर्मावलंबियों से परिवार सहित भाग लेने का निवेदन है।

आयोजन समिति :विप्र फाउण्डेशन उदयपुर, विफा युवा प्रकोष्ठ, विफा महिला प्रकोष्ठ विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, विप्र राजकीय सेवा प्रकोष्ठ विप्र वाहिनी, विप्र चिकित्सा प्रकोष्ठ, विप्र विधि प्रकोष्ठ विप्र शिक्षा, रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ठ एवं भगवान श्री परशुराम सर्व ब्रह्म समाज समिति, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद ६युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ (उदयपुर), श्री भोमियाजी बावजी नवयुवक मण्डल (पानेरियों की मादड़ी), श्री क्रान्तिकारी नवयुवक मण्डल (पानेरियों की मादडी)

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!