उदयपुर 16 नवंबर। पुलिस और युनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कम्युनिटी पुलिसिंग टू बिल्ड अवेयरनेस एण्ड टंस्ट कार्यक्रम अंतर्गत जिले में पुलिस थाना स्तर पर पुलिस टीम द्वारा बाल श्रमिकों के चिन्हीकरण हेतु होटल, ढाबों तथा प्रतिष्ठानों पर बच्चों से विधि विरूद्ध श्रम नहीं कराने के लिए संचालकों से समझाइश शपथ-पत्र भरवाए। गए। उदयपुर जिला मुख्यालय पर प्रभारी मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ के जीवत राम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जिला मुख्यालय पर संचालित प्रतिष्ठानों का भ्रमण कर बाल श्रमिकों को नियोजित नहीें करने, बच्चों को किसी प्रकार का मादक पदार्थ नहीं बेचने संबंधित समझाइश कर शपथ पत्र भरवाए। टीम द्वारा संचालकों को विधि विरूद्व बाल श्रम के बालकों के जीवन पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए ऐसे बालकों की सूचना पुलिस व चाइल्ड हेल्पलाइन को देने के लिए प्रेरित किया।
बाल संरक्षण सप्ताह बाल श्रम उन्मूलन के लिए भरवाए शपथ-पत्र
