बाइक रेंट पर लेकर GPS तोड़ा, मामला दर्ज

उदयपुर, 30 मार्च : शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल अंजली पैलेस से मोटरसाइकिल रेंट पर लेकर GPS डिवाइस तोड़कर बाइक गायब करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार आरोपी भूपेंद्र पुत्र मोतीलाल निवासी सुथारवाड़ा धानमंडी ने होटल से बाइक किराए पर ली और बाद में GPS सिस्टम को तोड़कर बाइक लेकर फरार हो गया। जब बाइक का लोकेशन ट्रैक नहीं हो पाया तो मालिक को ठगी का अंदेशा हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

बैंक लोन पर लिए गए वाहन के गबन का मामला, तीन नामजद
उदयपुर, 30 मार्च : कोटक महिंद्रा बैंक से वित्तीय सुविधा लेकर लिए गए वाहनों को धोखाधड़ी और छलपूर्वक हड़पने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया। हाथीपोल थाना क्षेत्र में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने बैंक से वाहन लोन लिया था, लेकिन बिना किसी किस्त का भुगतान किए वाहन को बेचकर या छिपाकर अपने अधिपत्य से अलग कर दिया। इस कृत्य से बैंक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों का उद्देश्य शुरू से ही बैंक के साथ धोखाधड़ी करने का था। नामजद आरोपियों में सांवरिया कार्गो ट्रांसपोर्ट भीलवाड़ा के प्रोपराइटर हेमराज चौधरी, संतोष जाट निवासी बाड़िया भीलवाड़ा और माधुलाल जाट निवासी धुलखेड़ा भीलवाड़ा के नाम शामिल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कार चोरी, तलाश जारी
उदयपुर, 30 मार्च : शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मारुति कार चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश खटीक पुत्र मनोहरलाल खटीक निवासी रामपुरा अंबामाता ने अपनी कार 25 मार्च की रात बालाजी मंदिर होटल रोड के पास खड़ी की थी। अगले दिन सुबह 11:00 बजे जब वे वहां आए गाड़ी गायब मिली। पीड़ित ने तत्काल हाथीपोल थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!