पेयजल प्रबन्धन के लिए ग्राम जल स्वच्छता समिति सदस्यो का प्रशिक्षण आयोजित

राजसमंद. पंचायत समिति देलवाड़ा के सभागार में जल जीवन मिशन की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन के.आर.सी सृष्टी सेवा समिति एवं जन स्वाथ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग सहायक विकास अधिकारी वीरेंद्र छाजेड़ की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें देलवाड़ा  पंचायत समिति के पंचायतो से 45 लोगों ने भाग लिया जिसमें सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभागिता कि गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया व सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना को सरकार और समुदाय के सहयोग से संचालित किया जाना है, इसलिए प्रशिक्षण के पश्चात् अपने अपने गांव में योजना के संचालन में सहयोग कीजिए। प्रशिक्षण की श्रृंखला में चर्चा करते हुए बताया गया कि इस योजना में समुदाय की जिम्मेदारी योजना की प्लानिंग, निर्माण क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन की है और सरकार की जिम्मेदारी योजना के लिए लिए वित्तीय और तकनीकी सहयोग प्रदान करना है। इसलिए अपने गांव में हर घर नल से जल पहुंचाने की जिम्मेदारी गांव में गठित पानी समिति की है। जिसमे महिला सदस्यो की सहभागिता अग्रणी है साथ ही वर्षा जल संरक्षण कैच द रेन, स्रोत स्थायित्व, ग्रे वाटर प्रबंधन, स्वछता घटक  सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण विषयांे पर सम्बोधन किया।

कनिष्ट अभियंता ओम प्रकाश खारोल एवं एचआरडी सलाहकार शुभम बागोरा द्वारा भी जल जीवन मिशन की विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रशिक्षक टीम द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से विडिओ व पी.पी.टी द्वारा विस्तृत ज्ञानवर्धन किया गया। मुख्य प्रशिक्षक पारसमल जीनगर, देवेंद्र सिंह चौहान, पुनीत शर्मा ने एफटीके द्वारा जल् गुनवत्ता जांच कराने का अभ्यास करवाया। उक्त कार्यशाला मे सरपंच नेड़च लाली देवी, ग्राम विकास अधिकारी फतेह सिंह, गणेश कुंवर, जीतेन्द्र सिंह झाला, रघुवीर सिंह ए.एन.एम गुड्डी मेघवाल, माया रेगर, गायत्री राजपूत, धर्मिष्ठा सोलंकी, उर्मीला शर्मा, खंड समन्वयक गोपाल यादव, प्रकाश खटीक,  पुनीत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!