“पेड़ है तो पर्यावरण है” कार्यक्रम के तहत डॉ अनुष्का विधि महाविद्यालय उदयपुर प्रांगण में व उसके आस-पास के पहाड़ी क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया। संस्थान सचिव राजीव सुराणा ने बताया कि इसमें फलदार पौधे एवं छायादार पौधे लगाए गए। जिसका मुख्य उद्देश्य पहाड़ो को वृक्षारोपण कर हराभरा करना तथा अरावली पर्वत श्रृंखला का जिस प्रकार आये दिन हनन हो रहा है उसको सरंक्षित कर सभी को बताना की पहाड़ है तो उदयपुर की शान है। वृक्षारोपण कर पहाड़ी क्षेत्र में मृदा अपरदन को भी रोकने की अच्छी पहल है। संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण कर इस बंजर सी पहाड़ी को फलदार एवं छायादार वृक्षो से हराभरा कर दिया गया है। इन्ही सभी कार्यो के चलते यह कार्यक्रम प्रकृति सरंक्षण का एक अच्छा उदाहरण पेश कर रहा है एवं शहर के अन्य लोगो को भी एक प्रेरणा प्रदान कर रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि जयपुर से पधारे डॉ के.एल. शर्मा, डॉ.पी.एन. यादव , अनुष्का विधि महाविद्यालय की अध्यक्षा कमला सुराणा, मनोहर खजांची, हारून छिपा, मंजू कुमावत एवं समस्त स्टाफ मौजूद थे।
मुख्य अतिथि डॉ शर्मा ने वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए बताया की भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जाए।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ रंजना सुराणा थे।