उदयपुर 28 अगस्त। महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के नैत्र रोग विभाग व आई.बैंक सोसायटी चेप्टर के तत्वावधान में जारी 37वे राष्ट्रीय नैत्रदान पखवाड़े के तहत रविवार को फतहसागर की पाल पर नैत्रदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नैत्र काउंसलर रेखा जीनगर ने बताया कि इस रैली का शुभारंभ आई.बैंक सोसायटी चेप्टर उदयपुर के अध्यक्ष एस.एम. पोरवाल व आरएनटी प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार बैरवा, डॉ.ललित रेगर, डॉ. विजय गुप्ता, डॉ.जे.पी.आत्रे, डॉ. पुखराज सुखलेचा, समाजसेवी मधु सरीन, आई.बैंक सोसायटी चेप्टर, रोटरी क्लब, मीरा, महावीर इन्टरनेशनल सहित मेडिकल विद्यार्थी मौजूद रहे। इस अवसर पर 109 नैत्रदान संकल्प पत्र भरवाए गयेव, नैत्रदान के महत्व के बारे मे समझाया गया।
–000–
नैत्रदान जागरूकता रैली का आयोजन
