दो दिवसीय मेवाड कप आज से

उदयपुर, 4 अगस्त। जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा 5 व 6 अगस्त को महाराणा भूपाल स्टेडियम मेवाड कप 2022 का आगाज होगा। जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ंजिले के किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते है। मेवाड कप में बास्केटबॉल, वालीबॉल, हैण्डबॉल एवं कबड्डी खेल का आयोजन होगा। खेल प्रशिक्षक अजीत जैन, अदिती रंकावत, रोहित शर्मा सुनिल कुमावत आदि प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हुए संबंधित खेलों का आयोजन करवाएंगे। बास्केटबॉल संघ के सचिव देवेन्द्र शेखावत, हैण्डबाल के मदन राठौड, वालीवाल में हेमराज सोनवाल, कबड्ढी में बाबुलाल चौहान आदि सहयोग प्रदान करेंगे।

राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष आज उदयपुर में
उदयपुर, 4 अगस्त। राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा शुक्रवार 5 अगस्त की दोपहर 12.30 बजे उदयपुर आएंगे। वे यहां भारतीय ग्रेनाइट और पत्थर उद्योग संघ द्वारा आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे। वे रविवार 7 अगस्त की दोपहर 12 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

एडीेजे ने किया राजकीय किशोर गृह एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण
उदयपुर, 4 अगस्त। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशानुसार प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने राजकीय किशोर गृह एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होेंने बताया कि राजकीय सप्रेक्षण गृह में 18 वर्ष से कम के विधि से संघर्षरत बालकों को रखा जाता है। राजकीय किशोरं गृह में विधि की संरक्षण एवं आवश्यकता वाले बालको को रखा जाता है।
–000–

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!