देश भर के युवा इतिहासकार करेंगे भारतीय इतिहास, संस्कृति और संविधान पर मंथन  

-भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल करेंगे दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन
उदयपुर, 7 फरवरी। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली एवं माधव संस्कृति न्यास नई दिल्ली के तत्वावधान में भारतीय इतिहास, संस्कृति और संविधान विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आगाज शनिवार को होगा। देश भर के 300 से अधिक युवा इतिहासकार इस संगोष्ठी में जुटेंगे। संगोष्ठी का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल करेंगे।

समन्वयक निदेशक डॉ. जीवन सिंह खरकवाल ने बताया कि उद्घाटन सत्र सुबह साढ़े दस बजे होगा। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत करेंगे। भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के कार्यवाहक सदस्य सचिव डॉ. ओम उपाध्याय विशिष्ट अतिथि होंगे। उद्घाटन भाषण अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. ईश्वरशरण विश्वकर्मा का रहेगा। भारत का समग्र इतिहास परियोजना के समन्वयक डॉ. नरेन्द्र शुक्ला विषय प्रवर्तन करेंगे। सत्र में अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. बालमुकुंद पाण्डेय युवा इतिहासकारों को पाथेय प्रदान करेंगे।

इससे पूर्व, संगोष्ठी की तैयारियों के तहत शुक्र वार को कुलपति प्रो. एस.एस.़ सारंगदेवोत व अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. बालमुकुंद पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में इतिहास संकलन समित के क्षेत्रीय संगठन मंत्री छगन लाल बोहरा, संगोष्ठी सहसमन्वयक डॉ. विवेक भटनागर, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. कुल शेखर व्यास, डॉ. बबीता रशीद, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. हिम्मत सिंह चुण्डावत, डॉ. रोहित कुमावत, के.के. नाहर, डॉ. इंदू आचार्य, डॉ. हरीश चौबीसा, कौशल मूंदड़ा, डॉ. महामाया प्रसाद चौबीसा, लव वर्मा, रेखा आमेटा, ओम खोखावत आदि उपस्थित थे। संगोष्ठी में भाग लेने के लिए शोधार्थियों के आगमन का क्र म शुक्र  वार से ही शुरू हो गया।

इनका होगा बाबा साहब आप्टे सम्मान
-क्षेत्रीय संगठन मंत्री छगन लाल बोहरा ने बताया कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में इतिहास के प्रति जीवन भर समर्पित रहने वाले व्यक्तित्व डॉ. देव कोठारी व डॉ. महावीर प्रसाद जैन को बाबा साहब आप्टे सम्मान से अलंकृ  त किया जाएगा। इसी तरह, हिम्मत लाल दुग्गड़, रोशन महात्मा व हरकलाल पामेचा को वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान प्रदान किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!