दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के उपलक्ष्य में विशाल भण्डारे को लेकर नव नियुक्त जिला कलक्टर को दिया निमंत्रण

प्रतापगढ़, 02 नवम्बर। जगतगुरू तत्वदर्षी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के उपलक्ष्य में विशाल भण्डारा 7, 8 व 9 नवम्बर 2022 को प्रातः 8 से सांय 5 बजे तक सतलोक आश्रम सोजत, पाली (राज.) में आयोजित को लेकर मिनी सचिवालय में नवनियुक्त जिला कलक्टर इंद्रजीत यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ राजेश कुमार नायक, तहसीलदार प्रतापगढ़ सतीश कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में जाकर निमंत्रण पत्र दिया।
संत रामपाल जी महाराज के जिला संयोजक नारायणदास व दिपेश दास ने बताया कि संत रामपाल जी महाराज जी के निर्देशानुसार दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के रूप में विशाल भण्डारा, दहेज मुक्त विवाह रक्तदान शिविर तथा निःशुल्क नाम दीक्षा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि विशाल भण्डारे को लेकर भक्तजन व्यापक स्तर से प्रचार प्रसार कर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित आमजन को निमंत्रण पत्र देकर अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आह्वान किया जा रहा है। विशाल भण्डारे के आयोजन को लेकर आठ पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों, गांवों, गली, ढ़ाणी, कस्बो एवं मोहल्लों में दो-दो जीप व्हीकल, ऑटो रिक्शा, पीले चावल देकर आदि के माध्यम से विशाल स्तर से प्रचार-प्रसार रोजाना किया जाकर निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!