थाना सलूम्बरः जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा जिले कानुन व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिये गये दिशा निर्देशों की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला के पर्यवेक्षण में वृताधिकारी सलुम्बर श्रीमति सुधा पालावत के निकट सुपरविजन व सलुम्बर थानाधिकारी राव अजय सिह पु.नि. के नेतृत्व में थाना सलुम्बर पुलिस जाप्ता द्वारा थाना सर्कल मे शांति भंग करने वालो पर कार्यवाही करते हुये थाना क्षेत्र के नईझर पंचायत के जुनाकुआ धरोल माता क्षेत्र के निकट जमीन विवाद को लेकर दो गांवो के लोग आपस मे लड गये जिस पर मोके पर पहुच दोनो पक्षो को थाने पर लाया गया । ग्राम पंचायत छापर थोरी गाव और नया कुआ गांव के लोगो के बीच जमीन विवाद होने से पटेल समाज एवं मीणा समाज के दोनो पक्षो का इकठठे होने व कानुन व्यवस्था बिगाडने की स्थिति को देखते हुये प्रथम पक्ष 1. चोखालाल पुत्र रूपा जी जाति मीणा उम्र 24 वर्ष, 2. हेमन्त पुत्र केशाजी मीणा उम्र 20 वर्ष, 3. अम्बालाल पुत्र शंकरजी मीणा उम्र 30 वर्ष, 4. खेमराज पुत्र उदाजी मीणा उम्र 36 वर्ष, 5. उदाजी पुत्र गोताजी मीणा उम्र 55 वर्ष, 6. नारायण पुत्र केशाजी मीणा उम्र 20 वर्ष, 7. गोपीलाल पुत्र नाथुजी मीणा उम्र 27 वर्ष, 8. किशोर पुत्र मानाजी मीणा उम्र 36 वर्ष, 9. मावाजी पुत्र नाथुजी मीणा उम्र 65 वर्ष, 10. रतनलाल पुत्र वरदा जी मीणा उम्र 37 वर्ष, 11. वालाराम पुत्र रूपाजी मीणा उम्र 31 वर्ष, 12. देवा पुत्र नाथुजी मीणा उम्र 58 वर्ष, 13. शंकर पुत्र वालाजी मीणा उम्र 42 वर्ष, 14. नानालाल पुत्र दोलाजी मीणा उम्र 22 वर्ष, 15. किशनलाल पुत्र भीमाजी मीणा उम्र 25 वर्ष, 16. दोलाजी पुत्र धुलाजी मीणा उम्र 55 वर्ष, 17. छगनलाल पुत्र नाथुजी मीणा उम्र 35 वर्ष, 18. कालुजी पुत्र वालाजी मीणा उम्र 35 वर्ष, 19. शांतिलाल पुत्र देवाजी मीणा उम्र 27 वर्ष, 20. नानालाल पुत्र धन्नाजी मीणा उम्र 21 वर्ष, 21. कालुलाल पुत्र भेराजी मीणा उम्र 18 वर्ष, 22. प्रेमलाल पुत्र धुलाजी मीणा उम्र 26 वर्ष, 23. गमेरलाल पुत्र मानाजी मीणा उम्र 36 वर्ष, 24. राजु पुत्र फताजी मीणा उम्र 20 वर्ष, 25. देवाजी पुत्र धन्नाजी मीणा उम्र 35 वर्ष, 26. देवीलाल पुत्र उदाजी मीणा उम्र 37 वर्ष, 27. रूपाजी पुत्र वेलाजी मीणा उम्र 65 वर्ष, 28. श्रीमती कंकुबाई पत्नी गमेराजी मीणा उम्र 30 वर्ष, 29. श्रीमती गीता पत्नी वालाराम मीणा उम्र 30 वर्ष, 30. श्रीमती देवीबाई पत्नी उदाजी मीणा उम्र 50 वर्ष, 31. श्रीमती देवीबाई पत्नी नाथुजी मीणा उम्र 62 वर्ष, 32. श्रीमती हुडीबाई पत्नी शंकरजी मीणा उम्र 70 वर्ष, 33. श्रीमती काली बाई पत्नी भेराजी मीणा उम्र 38 वर्ष, 34. श्रीमती रूपली बाई पत्नी भेराजी मीणा उम्र 40 वर्ष, 35. श्रीमती लालीबाई पत्नी हिरालाल मीणा उम्र 32 वर्ष, 36. श्रीमती नारायणीबाई पत्नी खेमराज मीणा उम्र 29 वर्ष, 37. श्रीमती कंकु बाई पत्नी शंकरलाल मीणा उम्र 36 वर्ष निवासीयान मंगरा थोरी पुलिस थाना सलुम्बर जिला उदयपुर एवं द्वितीय पक्ष 38. पुंजा पुत्र मावा पटेल उम्र 40 वर्ष, 39. लालुराम पुत्र खेमा पटेल उम्र 32 वर्ष, 40. रोडीलाल पुत्र मावाजी पटेल उम्र 30 वर्ष, 41. देवा पुत्र लाला पटेल उम्र 60 वर्ष, 42. हिरालाल पुत्र केवा पटेल उम्र 24 वर्ष, 43 पुंजा पुत्र धुला पटेल उम्र 34 वर्ष, 44 सुखलाल पुत्र लिम्बाजी पटेल उम्र 32 वर्ष, 45. नंगा पुत्र भीमा पटेल उम्र 60 वर्ष, 46. देवा पुत्र भेरा पटेल उम्र 60 वर्ष, 47. लिम्बा पुत्र लालाजी पटेल उम्र 65 वर्ष, 48. लालुराम पुत्र केवा पटेल उम्र 30 वर्ष, 49. डायाराम पुत्र मावा पटेल उम्र 22 वर्ष, 50 भरत पुत्र हिरालाल पटेल उम्र 24 वर्ष, 51 डाया पुत्र गोविन्द पटेल उम्र 58 वर्ष, 52. मोडा पुत्र काना जी पटेल उम्र 68 वर्ष, 53. लखमा पुत्र नगा पटेल उम्र 53 वर्ष, 54. धन्ना पुत्र काना पटेल उम्र 55 वर्ष, 55. पुंजीलाल पुत्र लिम्बा पटेल उम्र 32 वर्ष, 56. भेरूलाल पुत्र गोता पटेल उम्र 25 वर्ष, 57. दल्ला पुत्र रूपा पटेल उम्र 70 वर्ष, 58. मीठालाल पुत्र भेराजी पटेलउम्र 65 वर्ष, 59. नाथु पुत्र पेमा पटेल उम्र 55 वर्ष, 60. तेजा पुत्र गांगा पटेल उम्र 52 वर्ष, 61. गोता पुत्र विरजी पटेल उम्र 38 वर्ष, 62. रूपलाल पुत्र कुबाजी पटेल उम्र 32 वर्ष, 63. खेमा पुत्र डूंगा पटेल उम्र 64 वर्ष, 64. रतनलाल पुत्र लखमा पटेल उम्र 48 वर्ष, 65. मावा पुत्र धुला पटेल उम्र 52 वर्ष निवासीयान नयाकुंआ, सेमाल पुलिस थाना सलुम्बर जिला उदयपुर राज द्वारा संज्ञेय अपराध कारीत होने की पुर्ण संभावना होने से संज्ञेय अपराध के निवारणार्थ हेतु अलावा गिरफ्तारी के कोई उपाय नही होने से उपरोक्त सभी गैरसायलानो हस्ब दफा 107-151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया जाकर श्रीमान् कार्यपालक मजिस्ट्रेट साहब सलुम्बर जिला उदयपुर के समक्ष पेश कर पाबन्द किया गया
Related Posts
-
जार ने सीएम से की पत्रकारों के लिए घोषित आरजेएचएस लागू करने की मांग
Udaipurviews3 hours agoउदयपुर, 5 फरवरी। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ने सीएम भजनलाल को पत्र लिख कर पत्रकारों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षारत राजस्थान जर्नलिस्ट हैल्थ स्कीम (आरजेएचएस) लागू करने की मांग... -
बिजनेस सर्किल इंडिया के नए विंग ‘बीसीआई निर्माण’ का गठन, आर्किटेक्ट उपेंद्र तातेड बने अध्यक्ष : मुकेश माधवानी
Udaipurviews6 hours agoउदयपुर। देश में नेटवर्किंग बिजनेस के उभरते संगठन बिजनेस सर्किल इंडिया ने अपने नए विंग बीसीआई निर्माण का गठन किया है। निर्माण क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों और उद्यमियों को एक सशक्त मंच... -
लेकसिटी में वेदांता उदयपुर म्यूजिकल फेस्टिवल का आगाज कल
Udaipurviews6 hours agoपोस्टर का किया विमोचन, जगह जगह बिखरेगा संगीत का जादू उदयपुर, 5 फरवरी। हिंदुस्तान जिंक लि. और राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग से सहर की ओर से उदयपुर में सात फरवरी से 9 फरवर... -
जिला कलक्टर ने किया सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पीटल का अवलोकन
Udaipurviews6 hours agoमरीजों से किया संवाद, सुविधाओं की ली जानकारी उदयपुर, 5 फरवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल का अवलोकन किया। इस दौरान ... -
फार्मर रजिस्ट्री अभियान प्रारंभ, किसानों की बनाई डिजिटल आईडी
Udaipurviews6 hours agoजिला कलक्टर ने किया शिविर का निरीक्षण उदयपुर, 05 फरवरी। किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का सुगमता पूर्वक लाभ पहुंचाने की मंशा से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्दे... -
संगम में श्रद्धालुओं को मिल रहा स्काउट स्वयंसेवकों का संबल
Udaipurviews6 hours agoप्रयागराज महाकुंभ - 2025 महाकुंभ प्रयागराज में सेवाएं दे रहे है हिन्दुस्तान स्काउट राज्य सचिव औदिच्य ने किया निरीक्षण उदयपुर, 5 फरवरी। प्रयागराज महाकुंभ- 2025 में पहुंच रहे श्रद...