उदयपुर, 14 अगस्त। महोत्सव की धूम मची हुई है। घर-घर तिरंगा अभियान के तहत गांव के कच्चे-पक्के घरों के अलावा गांव के आसपास बसी नई कॉलोनियों और बहुमंजिला भवनों पर तिरंगा शान के साथ लहरा है। शनिवार को भुवाणा के ग्रामीण युवाओं ने तिरंगा महारैली का भव्य आयोजन किया। जिसमें युवाशक्ति के साथ गांव के बड़े-बुजुर्ग, किसान, मजदूर, बच्चे और अमूमन हर वर्ग रैली में जोश के साथ शामिल हुआ। सुबह ज्यों ही ग्रामीण युवा यहाँ भुवाणा मेनरोड पर दुपहिया और चौपाए वाहनों पर तिरंगा झंडा बांधे एकत्र हुए। डीजे पर देशभक्ति के तराने गुंजायमान हुए तो रैली में असंख्य ग्रामीण उमड़ पड़े और हाथों में तिरंगा लहराते हुए महारैली को चल दिए।रैली मेनरोड पर स्थित एक निजी बैंक के सामने से रवाना हुई। रैली में सैकड़ो दुपहिया वाहन के साथ ग्रामीण प्रातः 6 बजे से ही नियत स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए।पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देश के तहत महारैली सुबह 8:30 बजे आईसीआईसीआई बैंक के पास से प्रारंभ हुई। रैली भुवाणा बाईपास चौराहा, चित्रकूटनगर , मीरानगर होते हुए शोभागपुरा, आरके सर्किल, डागलियों की मगरी होते हुए पुनः आरम्भ स्थल पहुंची। रैली आयोजक ग्रामीण युवाओ की ओर से गांव के प्रबुध्द जनों व जागरूक जनप्रतिनिधियों ने रैली के सफल व प्रभावी आयोजन के लिये समस्त ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। वहीं बेहतर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए क्षेत्रीय सुखेर पुलिस प्रशासन के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया। खेत-खलिहान पर थिरकी देशभक्ति भुवाणा के बाशिंदों और खासकर युवाओं की एकजुटता से गांव में निकली तिरंगा महारैली मार्ग में खेत-खलिहान और रत्नागिरी पहाडी तक देशभक्ति जमकर थिरकती दिखी। देशभक्ति से सरोबार तराने, युवाओं के हाथों व रैली में चल रहे वाहनों पर तिरंगा खूब जोशखरोश के साथ लहराता दिखा तो कुछ जगहों पर ग्रामीण अत्यंत भावुक होकर रैली को निहारते और हौसला बढ़ाते दिखे। डागलियों की मगरी और नवरत्न कॉलोनी के पास अपने खेत में काम कर रहा दम्पत्ति खुद को रोक नहीं पाया। खेत में ही किसान देशभक्ति गीत पर नृत्य करने लगा। किसान के देशप्रेम और तिरंगे के प्रति समर्पण देख यहाँ कुछ पल रैली में सम्मिलित भीड़ किसान के नृत्य को देख भावविभोर हो गई। ग्रामीणों के मुख से निकल पड़ा-वाह! लालजी वाह! आप तो छा गए.. इसी तरह का जोश सम्पूर्ण रैली मार्ग पर दिखा। भारत माता, तिरंगा और जय हिंद के नारों के साथ रैली सानन्द सम्पन्न हुई।
Related Posts
-
प्रधानमंत्री आवास योजना-(ग्रामीण) आवास प्लस 2024
Udaipurviews15 hours agoमोबाइल ऐप के माध्यम से सर्वे एवं स्वयं सर्वे प्रक्रिया प्रारंभ, अब तक 500 से अधिक व्यक्तियों ने किये आवेदन उदयपुर, 14 जनवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रधानमंत्... -
महिलाएं अब वण्डर वुमन, कार्यस्थलों पर मिले भयमुक्त वातावरणः श्रीमती विजया रहाटकर
Udaipurviews15 hours agoराष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 क्रियान्विति की समीक्षा बैठक राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने दिए निर्देश, इंटरनल औ... -
मेजबान मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने जीता कांस्य पदक,भगवती गमेती सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित
Udaipurviews15 hours agoउदयपुर, 14 जनवरी/ मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेजबानी में सम्पन्न हुई पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में मेजबान विश्वविद्यालय ने कांस्य पदक जीता... -
पशुओं का पंजीकरण आवश्यक डॉ. अरोड़ा
Udaipurviews15 hours agoपशु कल्याण पखवाड़े का शुभारंभ उदयपुर, 14 जनवरी/ राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जा रहे पशु कल्याण पखवाड़े के शुभारंभ के अवसर पर संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. शरद अरो... -
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के प्रदेशाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे
Udaipurviews15 hours agoराज्य, संभाग व कई जिला मुख्यालय के स्काउट पदाधिकारी राज्य स्तरीय पांच दिवसीय रोवर रेंजर मूट मीट में भाग लेकर जयपुर से लोटा उदयपुर संभाग का 300 सदस्यीय दल उदयपुर 14 जनवरी/ राजस्थ... -
68वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूर्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
Udaipurviews15 hours agoउदयपुर, 14 जनवरी। 68वी राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूर्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आरसीए स्थित किसान भवन सभागार में समाजसेवी व कश्ती फाउन्डेशन प्रमुख श्रद्धा मुडिया के मुख्य ...