डूंगरपुर में टक्कर के बाद पथराव, कोतवाली पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

डूंगरपुर, 3 जनवरी। कोतवाली थाना पुलिस ने एक कार-ऑटो टक्कर के बाद हुए विवाद और पथराव मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पथराव के कारण कार को भारी नुकसान हुआ था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को नामजद कर पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि गामड़ी अहाड़ा निवासी महेश कुमार जैन ने 29 दिसंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि रविवार देर शाम वे अपनी पत्नी सुनिता देवी और बेटे यश के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने डूंगरपुर आ रहे थे। शाम करीब 7 बजे बालाडिट के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, और ऑटो चालक ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान कुछ लोगों ने कार पर पथराव कर दिया, जिससे कार के आगे, पीछे और साइड के शीशे टूट गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। हेड कॉन्स्टेबल प्रहलाद सिंह, महिपाल सिंह और रविन्द्र सिंह की टीम ने छानबीन करते हुए चार आरोपियों को नामजद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रौनक उर्फ पिंटू (18) पुत्र मुकेश मनात मीणा, ओम उर्फ गम्पा (22) पुत्र मुकेश मनात मीणा, सतीश (22) पुत्र कांतिलाल मीणा और आकाश (20) पुत्र प्रकाश मनात मीणा, सभी निवासी बालाडिट शामिल हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!