उदयपुर, 23 अप्रैल. मार्बल व्यवसायी कपिल सुराणा पर हमले के आरोपी लक्ष्मण सिंह झाला की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
शहर की सुखेर थाना पुलिस ने बीजेपी नेता लक्ष्मण सिंह झाला को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उसे 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। बता दें कि पुलिस ने कोर्ट से दो दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन पुलिस को सिर्फ एक दिन का रिमांड मिला था। झाला को मार्बल व्यवसायी कपिल सुराणा पर हमला करवाने के आरोप में पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से गिरफ्तार किया था।
झाला 15 दिन की न्यायिक हिरासत में
