उदयपुर 29 जुलाई । ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी संस्था का अल्पसंख्यक योजना द्वारा व अल्पसंख्यक योजना राजस्थान के संयुक्त तत्वाधिन 31 जुलाई को उदयपुर के सेक्टर 4 में जैन स्थानक के सामने अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र व जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योजना की राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा पार्षद डॉ. शिल्पा पामेचा ने बताया कि शिविर में जरूरत मंद लोगो के लिए अल्पसंख्यक कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड 0 से 5 साल तक के लिए,जनाधार कार्ड के साथ ही पेन कार्ड बनाकर दिए जाएंगे। आज इन्शान के रोज़ काम मे आने वाले पत्र स्कूल से लेकर बैंक हॉस्पिटल सहित हर सरकारी व गैर सरकारी कामो में काम आने वाले आधार कार्ड अल्पसंख्यक कार्ड पैनकार्ड जैसी पेपर के लिए लोगो को बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ता है पामेचा ने बताया कि इन कार्डो को बनाने के लिए लोगो को सरकारी दप्तरो में चक्कर लगाने पड़ते है वो भी सब कार्ड एक जगह नही बनते अलग अलग डिपार्टमेंट होने की वजह से लोगो को अलग अलग जगह पर जाना पड़ता है। उन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ये शिविर लगाया जा रहा है ताकि एक जगह सब कार्ड पेपर बनाकर लोगो की सहायता की जा सके। इस शिविर में राष्ट्रीयअल्पसंख्यक योजना महिला शाखा व राजस्थान अल्पसंख्यक योजना के सयुक्त तत्वाधिन लगाया जा रहा। 31 जुलाई रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपयुक्त कार्ड सेक्टर 4 उदयपुर में बनाये जायेगे कोई भी व्यक्ति किसी भी जाति वर्ग का अपने कार्ड इस शिविर में बनवा सकते है। इस शिविर में फार्म भरकर कार्ड के लिए एप्लाई किया जाएगा जो कार्ड बनते की सबको दिया जाएगा। इस कार्य कर्म को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय मंत्री नयना जैन, वरीष्ठ उपाध्यक्षा ललीता खेरोदिया, कोषाध्यक्ष वनिता जैन,उपाध्यक्ष विभा कर्णावट,सह मंत्री ममता ओसवाल, प्रचार प्रसार मंत्री संगीता बाफना, अल्पसंख्यक योजना राजस्थान अध्यक्ष ललित कोठारी युवाध्यक्ष हेमंत सिंयाल,युवामंत्री मनीष पोखरना, महिला अध्यक्षा नीलू सुराणा,मंत्री प्रियंका जैन सहित समस्त कार्यकारणी सदस्य व पदाधिकारी प्रयास रत है। सेक्टर 4 के जैन स्थानक में चातुर्मास चल रहा है जिस कारण वहां लोगों का आवागमन बना रहता है इस लिए वहां रखा गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसका फायदा मिले। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व युवा पार्षद डॉ. शिल्पा पामेचा जो जनहित कार्यो के लिये पहचानी जाती है जो हमेसा ही समय समय पर लोगो जे हित मे कार्य करती रहती है। चाहे कोरोना काल हो या तेज बारिश हर समय लोगो के साथ खड़ी रहने वाली पार्षद पामेचा ने बताया कि हमेसा लोग मिलते जिनको किसी को आधार कार्ड पैनकार्ड रहवासी कार्ड या जैन समाज को अल्पसंख्यक कार्ड बनाने की फरियाद करते रहते है। लोगो की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा ताकि लोगो के कही दप्तरो में चक्कर ना लगाना पड़े और एक ही जगह उपयुक्त सभी कार्डो के लिए आवेदन कर सके। डॉ पामेचा ने लोगो से अपील की है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर अपने जरूरत के कार्ड बनाये ताकि आपको आगे किसी तरह की तकलीफों का सामना नही करना पड़े दप्तरो के चक्कर ना लगाने पड़े एक जगह ओर आपके सभी कार्य हो जाये।
Related Posts
-
सुहालका प्रीमियर लीग 2025 का शानदार आगाज..
Udaipurviews17 hours agoसुहालका (कलाल) महासभा के तत्वाधान में, भामाशाहों के सहयोग से युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता सुहालका प्रीमियर लीग'25 (SPL'25 ) जिसकी इस वर्ष की थीम ह... -
हनुमानगढ़ के युवाओं ने जाना उदयपुर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक वैभव
Udaipurviews17 hours agoउदयपुर। नेहरू युवा केंद्र उदयपुर ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन हनुमानगढ़ से आए 27 युवा प्रतिभागियों ... -
बांसवाड़ा : लालीवाव मठ के भक्तों ने आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज का पूजन-अर्चन किया
Udaipurviews19 hours agoआशीर्वाद पाया, आचार्यश्री ने महावीर स्वामी के सिद्धान्तों पर भक्तों को पुस्तक भेंट की बाँसवाड़ा, 04 फरवरी/ऐतिहासिक तपोभूमि श्री लालीवाव मठ परिसर में आयोजित पंच कल्याणक प्रतिष्ठा मह... -
नारायण सेवा संस्थान का 43वां दिव्यांग सामूहिक विवाह की कमेटियाँ गठित
Udaipurviews20 hours agoउदयपुर, 4 फरवरी। नारायण सेवा संस्थान की ओर से 8-9 फरवरी को होने वाले 43वें नि:शुल्क निर्धन एवं दिव्यांग सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर हैं । मंगलवार को संस्थान अध्यक्ष प्रशां... -
योजनाओं का लाभ पहुंचाने अधिक से अधिक किसानों की हो फार्मर रजिस्ट्री: जिला कलक्टर नमित मेहता
Udaipurviews20 hours agoफार्मर रजिस्ट्री अभियान 5 से जिला कलक्टर ने ली बैठक, अभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन कार्यों की भी की समीक्षा उदयपुर, 04 फरवरी। किसानों को केंद्र व... -
वर्तमान विधानसभा सत्र में अधिकांश कार्य हो रहा पेपरलेसः विधानसभाध्यक्ष
Udaipurviews20 hours agoतकनीकी एवं प्रौद्योगिकी के नवाचारों से विधानसभा को श्रेष्ठ बनाना लक्ष्य उदयपुर प्रवास पर आए देवनानी ने मीडिया के साथ साझा किए नवाचारों के अनुभव उदयपुर, 04 फरवरी। तकनीकी एवं प्रौद...