-डीएमएफटी मद से मिली दो एम्बुलेंस, मेडिकल और ट्रोमा वार्ड को दिया गोद
-राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एवं चिकित्सालय सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक
फोटो संलग्न
चित्तौड़गढ़, 19 अक्टूबर। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एवं चिकित्सालय सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक बुधवार को राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में जिला कलक्टर समिति कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों द्वारा जिला चिकित्सालय के विकास एवं मरीजों के हित के लिये विभिन्न कार्यों पर चर्चा की गई। पीएमओ डॉ. दिनेश कुमार वैष्णव ने बताया कि आरएमआरएस की पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयानुसार जिला चिकित्सालय में मेडिकल वार्ड को रोटरी क्लब एवं ट्रोमा वार्ड लायन्स क्लब की ओर से गोद लिया गया है।
पुराने हॉस्पिटल में संचालित होगा श्वास रोग विभाग
वर्तमान में 1.5 करोड़ रूपए की लागत से पुराने महिला एवं बाल चिकित्सालय भवन को मरम्मत करवाया जाकर वार्ड इत्यादि तैयार होने पर चर्चा के दौरान इस भवन में श्वास रोग विभाग और एआरटी सेंटर तथा योग सेंटर संचालित करने और पुराने चिकित्सक आवासों की मरम्मत और जीर्णोद्धार का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके साथ ही पीएमओ ने जिला चिकित्सालय के एक हिस्से में सोलर लाइट लगवाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर राज्य मंत्री जाड़ावत ने स्थायी समाधान के रूप में तीन हाईमास्ट लगाने का सुझाव दिया, जिस पर सभी ने सहमति प्रकट की। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों और परिजनों के लिए पीने के पानी की माकूल व्यवस्था के लिए आरओ प्लांट लगाने की आवश्यकता बताई। इस पर सीएसआर मद से आरओ प्लांट लगवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। डॉ. विजय कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक मेडिकल कॅालेज चित्तौडगढ द्वारा मेडिकल कॅालेज हेतु अतिरिक्त भूमि आवंटन की आवश्यकता के बारे में अवगत कराया गया।
जिला चिकित्सालय में सफाई और पार्किंग व्यवस्था में हो सुधार- जाडावत
राज्य मंत्री जाड़ावत ने जिला चिकित्सालय में सफाई और शौचालयों में गंदगी पर असंतोष व्यक्त करते हुए पीएमओ को चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और संबंधित ठेकेदार को इस संबंध में पाबंद करने के निर्देश दिए। वहीं, जिला चिकित्सालय में पार्किंग को लेकर भी आमजन की समस्याओं को उठाते हुए उन्होंने पीएमओ को पार्किंग शुल्क के नाम पर अनावश्यक मरीजों और परिजनों को परेशान नहीं करने के संबंध में ठेकेदार को पाबंद करने के निर्देश दिए।
नवजात और गंभीर मरीजों को मिलेगी संजीवनी, 60 लाख की दो एम्बुलेंस जिला अस्पताल को सौंपी
राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हरी झण्डी दिखा कर पीडियाट्रिक केयर एम्बुलेंस और क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस को रवाना किया। दोनों एम्बुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम, मल्टीपेरा मॉनीटर, वेंटीलेटर, कार्डियक डिफबीलेटर, वायरलेस कम्युनिकेशन, ऑक्सीजन जैसी अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लेस हैं। पूर्णतया वातानुकूलित दोनों एम्बुलेंस पर डीएमएफटी मद से 60 लाख रूपये खर्च हुए हैं। इस अवसर पर राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा कि गंभीर रोगियों को रैफर करने पर ये एम्बुलेंस जीवनदायिनी साबित होगी। उन्होंने कहा कि गंभीर रोगियों को उच्च चिकित्सा संस्थान पर रेफरल हेतु जीवन दायिनी साबित होगी। इससे मरीजां को बहुत अधिक लाभ मिलेगा। इससे पूर्व इस तरह ही सुविधा जिले में उपलब्ध नही थी। कोरोना काल में इसकी आवश्यकता महसूस की गयी तथा जिले में अन्य जिले से एम्बुलेन्स मंगानी पड़ती थी जिससे मरीजो एवं परिजनो को काफी कष्ट उठाना पड़ता था। मेरी कामना है कि इन एम्बुलेंस से हर व्यक्ति स्वस्थ होकर लौटे। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय कुमार गुप्ता, पीएमओ दिनेश वैष्णव, सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर सहित चिकित्सा और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।