जानलेवा हमले के मामले में 03 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर। शहर के अम्बामाता थानान्तर्गत 20 मई 2022 को प्रार्थी रोहित पिता राजेन्द्र श्रीमाली निवासी हल्दीघाटी उनवास हाल गायत्रीनगर, बडगांव, अम्बामाता जिला उदयपुर ने रिपोर्ट दी की कि मै व मेरे दोस्त मेरी कार से हमारे दोस्त हेम्मत राणा को छोडने उसके घर चिकलवास जा रहे थे कि रात्री समय करीब 10.54 पी.एम. पर मेवाड वाटलिंग से थोडा पहले पीछे से एक सफेद कार आई जो हमारी गाडी के सामने आडी लगा उसमें बैठे व्यक्तियो ने मेरे साथ तलवार लठ से मारपीट कर जानलेवा हमला किया। जिससे मेरे हाथो व सिर पर गम्भीर चोटे आई तथा मेरा दाहिना कान कट गया है। उसके बाद मेरे दोस्तो ने मुझ ईलाज हेतु हास्पीटल में भर्ती कराया। वगैरा रिपोर्ट प्रकरण सख्या 287/22 धारा 143,341,323,307,149 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार ने मामले को गंम्भीरता से लेते हुए आरोपीयो की शीघ्र तलाश कर गिरफ्तार करने के निर्देष दिये थे। जिस पर अशोक कुमार मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व जितेन्द्र कुमार आंचलिया पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पश्चिम उदयपुर के सुपरविजन मंे सुनिल कुमार थानाधिकारी अम्बामाता मय टीम द्वारा मुखबीर की सुचना पर आरोपी 01. नरेंद्र सिंह सांखला उर्फ कालू पिता किशन सिंह निवासी हनसा वास स्कूल के पास, नीमच खेड़ा, देवाली, 02. युवराज उर्फ गोलू पिता प्रवीण निवासी मकान नंबर 82, पिपली चैक, देवाली व 03 मुकेश गारू पीता नारायण लाल निवासी सागर दर्शन अपार्टमेंट के सामने, देवाली, अम्बामाता जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः सुनिल कुमार थानाधिकारी अम्बामाता, अमरसिंह सउनि, ललित सिंह एचसी 1923, खुमाण सिंह एचसी 120, सवाई सिंह कानि 783, श्रवण कुमार कानि 1561, रघुनाथ कानि 1101

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!