जादूगर आंचल का मैजिक शो आज से नगर निगम में

उदयपुर, 12 जुलाई। उदयपुर के सूचना केंद्र में लगातार 35 दिन तक हाउसफुल शो देने के बाद जनता की बेहद मांग पर उदयपुर की बेटी आंचल एक बार पुनः अपने नए हैरतअंगेज कारनामों के साथ सुखाड़िया रंगमंच, टाउन हॉल में धूम मचाने वाली है। उदयपुर की जनता एवं सैलानियों से मिले अपार स्नेह और आशीर्वाद को देखते हुए इस बार नए कारनामों के साथ आंचल बुधवार 13 जुलाई से सुखाड़िया रंगमंच टाउन हॉल में अपना करिश्मा दिखाएगी। जादू शो के डायरेक्टर गिरधारी लाल कुमावत ने बताया कि बुधवार रात्रि 8 बजे होने वाले भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि समाजसेवी रविंद्र श्रीमाली, उदयपुर नगर निगम के उपमहापौर पारस  सिंघवी एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर होंगे। कुमावत ने बताया कि जादू शो के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना एक शो रात्रि 8 बजे रहेगा तथा शनिवार को 2 शो शाम 5 बजे और रात्रि 8 बजे, जबकि रविवार व अन्य छुट्टी के दिन 3 शो, दिन में 2 बजे‌, शाम 5 बजे और रात्रि 8 बजे होंगे।
अब तक देश विदेश में 12500 से ज्यादा स्टेज शो करने वाली आंचल के शो की मुख्य विशेषता यह है कि इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर महिलाओं एवं वरिष्ठजनों तक सब का भरपूर मनोरंजन होता है। अपने शो के दौरान आंचल कन्या भू्रण हत्या जैसी सामाजिक बुराई के प्रति जन जागृति करते हुए दर्शकों से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आग्रह जरूर करती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!