1001 पौधे लगा, सघन पौधारोपण का किया आगाज
उदयपुर 20 जुलाई / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साईंसेंस एवं 10 राज बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को डबोक परिसर में सघन पौधारोपण का आगाज कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कमांडिंग आफिसर कर्नल इन्द्रजीत सिंह घोषाल, एस.एच.ओ. अजय कुमार, प्रो. गजेन्द्र माथुर ने किया।
प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे कैडेट्स, डबोक परिसर के कार्यकर्ता, अधिकारियों ने मिलकर एक ही दिन मंे अपने अपने नाम से 1001 पौधे लगा उनके संरक्षण का संकल्प लिया। यह अभियान विद्यापीठ के तीनों परिसरों में चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि हम जब जल, जंगल, जमीन के संरक्षण की बात करते है तो ये तीनों प्रकृति से जुड़ी हुई है। औद्योगिक क्रांति के दौर हम इनका निरंतर दोहन करते जा रहे है जिससे हमारा इको सिस्टम ही खराब हो गया है जिससे आये दिन देश के किसी न किसी कौने में प्राकृतिक आपदाए आ रही है। इसके लिए हमें पुनः जंगल की ओर लौटना होगा और हर व्यक्ति को एक पेड लगाना होगा। पेड़ नही होगे तो न पृथ्वी होगी और ना ही सृष्टि बचेगी। हमारी भावी पीढी को पैडों का महत्व बताना होगा ताकि वे इस दिशा में जागरूक हो सके। प्राचीनकाल से ही हमारे यहॉ वृक्षों का बहुत बडा महत्व है। हमारे देश में पैड़ो को पूजनें की परम्परा है सबसे कार्डनडाई आक्साईड पीपल ग्रहण करता है।
इस अवसर पर प्रो. एसएस जोधा, डॉ. अरूणा परिहार, डॉ. जीएस आमेटा, डॉ़. एनके पंजाबी, डॉ. एनएस सोलंकी, सौरभ सिंह, कृष्णकांत कुमावत, डॉ. प्रतिभा, डॉ. मनीषा, डॉ. रोहित कुमावत सहित कार्यकर्ताओं ने अपने अपने नाम से एक पौधा लगा उसके संरक्षण का संकल्प लिया।
जल, जंगल, जमीन का संरक्षण आवश्यक – प्रो. सारंगदेवोत
