उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की वर्ष 2025-26 की प्रान्तपाल रो. प्रज्ञा मेहता ने रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष अनिल छाजेड़़ को वर्ष 2025-26 के लिये सहायक प्रान्तपाल मनोनीत किया है। क्लब ट्रेनर निर्मल सिंघवी ने बताया कि छाजेड़ क्लब में सचिव सहित विभिन्न पदों पर 37 वर्षो से रह कर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियंा अर्जित की है।
छाजेड़ रोटरी सहायक प्रान्तपाल मनोनीत
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2024/11/Rtn.Anil-Chhajer.jpg)