चोरी का माल खरीदने वाले 02 अभियुक्त गिरफतार, माल बरामद

थाना सुखेरः- थाना सुखेर के प्रकरण संख्या 278/2022 में चोरी का माल खरीदने वाले अभियुक्त कैलाश पुत्र श्री केवाराम व रमेश पुत्र श्री लाला जी को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने गिरफ्तार कर माल बरामद किया।
घटना का विवरणः- दिनांक 14.05.2022 प्रार्थी श्री रविन्द्रपाल सिंह पिता महेन्द्र सिंह जी निवासी 20, अरिहन्त नगर, रायल इंसीटयुट के पास, कालका माता रोड, सुखेर उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी पत्नी श्रीमती सरोज कंवर के नाम से एक फर्म एसआरके टाईल्स एण्ड सेनेट्री फर्म जिसका शोरुम व गोदाम गांधीनगर, न्यु आरटीओ के पास स्थित है। आज सुबह 8 बजे जब मैं अपने शोरुम पर गया तो मैने देखा की शोरुम के शटर पर कुछ तोड फोड के निशान दिखाई दिये। जब मैने शोरूम खोला व निचे गोदाम मे गया तो मेरे गोदाम मे सेनेट्री व बाथरूम फिटींग के आरओसीआईओ कम्पनी व ब्रास सी-पी फिटींग के खाली बाॅक्स बिखरे पडे थे व गोदाम की वेंटीलेशन की जाली टुटी हुई थी। मेरे इन बाॅक्सो मे रखे महंगी फिटींग के सामान वाल्व, मिक्सर, डायवर्टर, सिंक मिक्सर, सेन्ट्रल हॉल मिक्सर, सिंक कोक, स्वेननेक पिलरकोक, लोंग बाडी विग काक, कन्सील्ड फलस काक, एंगल काक, 2 ॅ।ल् ठप्ळ ब्व्ब्ज्ञए 2 ॅ।ल् ।छळस्म् ब्व्ब्ज्ञ इसके अलावा और भी सामान था जो अज्ञात बदमाशो द्वारा रात्री को मेरे गोदाम से निकाल कर चोरी कर ले गये है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 278/2022 धारा 457,380 भा.द.स. में पंजीबद्व कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण में चोरी करने के मामले में पूर्व में 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था।

    जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार द्वारा सम्पती संबधी अपराधों का शिघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर अशोक मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर व जितेन्द्र्र आंचलिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी सुखेर मय टीम द्वारा प्रकरण का माल मशरूका की बरामदगी हेतु प्रकरण में चोरी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तो से पुछताछ की गई तो अभियुक्तो ने उक्त माल को देबारी पुलिये के पास स्थित भंगार की दुकान पर कैलाश पटेल व रमेश पटेल को बेचना बताया। जिस पर मुखबीर की सुचना पर अभियुक्त कैलाश पुत्र श्री केवाराम निवासी गिंगला, उदयपुर व रमेश पुत्र श्री लाला जी निवासी गुडली, कुराबड, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्तो से प्रकरण में चोरी किये गये करीब 18 से 20 लाख रूपये के माल को बरामद किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। 

टीम सदस्यः-
दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी सुखेर, नारायण सिंह हैड कानि.129, नन्दकिशोर गुर्जर कानि.1818, गोविन्द सिंह कानि.1299, डालाराम कानि.1118, गजराज गुर्जर प्रभारी साईबर सैल, लोकेश रायकवाल 2252, साईबर सैल।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!