चालानी गार्ड को धक्का देकर भागा हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने त्वरीत कार्यवाही से पुनः धर दबोचा

थाना खेरवाडाः-दिनाक 23.11.2022 हत्या के मामले मे न्यायालय खेरवाडा में पेशी पर आए आरोपी मनिष पिता गुलजारी लाल निवासी करनाउवा, खेरवाडा ने बाद पेेशी पुनः वाहन में बैठाते समय चालानी गार्ड को धक्का देकर भागा, जिस पर चालानी गार्ड कि सजगता व थाना खेरवाडा की टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही पर शान्तिलाल चालक कानि.511, गणेश लाल कानि.177, पुष्कर कानि. 2652 थाना पाटीया, चुन्नीलाल वकील व थाना खेरवाडा की टीम द्वारा घेरा डालकर पकड कर पुनः चालानी गार्डकि बस में बैठा डुंगरपुर जेल में जमा कराया गया। चालानी गार्ड इन्चार्ज जयकृष्ण हैडकानि.863 कि रिपोर्ट पर पुलिस थाना खेरवाडा में प्रकरण सख्या 364/2022 धारा 224 भादस. में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!