ग्रीन पीपल सोसायटी द्वारा वृक्षारोपण कार्यकम 1 को

उदयपुर, 29 जुलाई। ग्रीन पीपल सोसायटी द्वारा गोद लिये हुए गांव सुथार मादड़ा में एक विशेष बैठक का आयोजन किया। गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 अगस्त को प्रातः 11 बजे वृक्षारोपण कार्यकम आयोजित होगा, जिसके मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक आर. के. जैन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप वन संरक्षक सुपंाग शशि करेगें जबकि विशिष्ट अतिथि एसीएफ देवेन्द्र कुमार तिवारी होंगे।
सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि सुथार मादड़ा तालाब के पास में लगभग 200-250 से अधिक फलदार, छायादार वृक्ष रोपे जाएंगेे। जिसमें पौधें एवं ट्री गार्ड ग्रीन पीपल सोसायटी द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान ग्रामीणों को पशुओं की मौसमी बीमारी से सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर सोसायटी सचिव डॉ. सतीश शर्मा, उप सरंपच योगेन्द्र राव, डॉ. ललित जोशी, प्रताप सिंह चुण्ड़ावत, भगवानलाल पालीवाल सहित स्थानीय वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के प्रतिनिधि व ग्रामवासी मौजूद रहें।

राजस्थान अजा, वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष एक को उदयपुर में
उदयपुर, 29 जुलाई। राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ शंकर यादव सोमवार 1 अगस्त को जिले की यात्रा पर रहेंगे। वे 1 अगस्त को दोपहर 2 बजे खेरवाड़ा के भूधर पहुंचेंगे। वे वहां जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक व स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। डॉ. यादव शाम 6 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। वे 2 व 3 को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक व स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।


मत्स्य पालक विकास अभिकरण प्रबंध समिति की बैठक संपन्न
उदयपुर, 29 जुलाई। मत्स्य पालक विकास अभिकरण की प्रबन्ध समिति की बैठक जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने मत्स्य पालन कार्य को बढ़ावा देने संबंधी सुझाव दिए। कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूहों का सहकारिता समिति द्वारा पंजीकरण करवाया जाएं ताकि महिलाओं को मत्स्य पालन में रोजगार प्राप्त हो सके। कलक्टर ने कहा कि विभाग द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का प्रचार-प्रसार कर योजनान्तर्गत पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाना चाहिए। बैठक के उप निदेशक लायक अली ने विभागीय गतिविधियों एवं कार्यकलापों की जानकारी दी और अब तक प्रगति के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर समिति में शामिल अन्य विभागीय अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।


रेल मंत्री 31 को उदयपुर में
उदयपुर, 29 जुलाई। भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार 31 जुलाई को दोपहर 1.45 बजे वायुयान से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से दोपहर 2 बजे सड़क मार्ग से बड़ी सादड़ी रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगे। वे वहां 3.30 से 4.30 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में बड़ी सादड़ी से मावली ट्रेन को झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे तथा वहीं से वीसी के जरिए रीवा से उदयपुर और सियालदह-सिउडी ट्रेन को झण्डी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। रेल मंत्री वैष्णव इसी दिन शाम 6.30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर शाम 7.20 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!