कलाकारों से तीन साल अवधि के लिए पंजीकरण हेतु आवेदन आमंत्रित

उदयपुर 27 मई, 2022 । भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीनस्थ प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर द्वारा नाटक, नुक्कड़-नाटक, नृत्य-नाटक, लोक और पारंपरिक गायन एफटीआर जादू, पौराणिक गायन एमआर कठपुतली दल  समूह] समग्र कार्यक्रम के प्रदर्शन करने वाले इच्छुक निजी सांस्कृतिक दल और व्यक्तिगत कलाकारों से 3वर्ष की अवधि के लिए पंजीकरण हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ।

प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर की निदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने बताया की पंजीकृत होने पर पंजीकृत दलों के कलाकारों को विभाग द्वारा तय राशि पर केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए कार्यक्रम आवंटित किए जाएंगे । इस से ना सिर्फ लोक कलाओं को बढ़ावा व संरक्षण मिलेगा अपितु लोक कलाकारों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे । उन्होने बताया की पंजीकरण हेतु आवेदन अपर महानिदेशक, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जयपुर (राजस्थान)को 14 जून 2022 तक पहुँच जाने चाहिए ।

 उन्होने बताया की पंजीकरण के लिए कार्यक्रम दल के सभी सदस्यों (दल प्रमुख सहित) की आयु दिनांक 14 जून 2022 को 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए । दल के किसी भी सदस्य की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए ।

 उन्होने बताया की दस या इससे अधिक सदस्यों वाले दल को नॉन रिफंडेबल पंजीकरण शुल्क रु० 2000 (दो हजार रुपये) व दस से कम सदस्यों वाले दल को नॉन रिफंडेबल पंजीकरण शुल्क रु० 1000 (एक हजार रुपये) डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से आहरण एवं वितरण अधिकारी आरओबी जयपुर (D & DO ROB, Jaipur) के नाम देय होगा । 

निदेशक ने बताया की अनुसूचित जाति  एवं जनजाति अथवा महिला दल प्रमुख होने पर तथा दल के 50 प्रतिशत सदस्य अनुसूचित जाति ,जनजाति अथवा महिला कलाकार होने पर पंजीकरण शुल्क देय नहीं होगा । इस संबंध में अधिक जानकरी विभाग की वैबसाइट www.davp.nic- पर उपलब्ध है ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!