एमबी हाॅस्पिटल से धोखे से कार चुराने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर। शहर के हाथीपोल थानान्तर्गत 26 नवम्बर 22 को प्रार्थी जगदीश भाई भगोरा पिता खेमा भाई भगोरा निवासी काली डूंगरी थाना भीलोड़ा जिला अरावली, गुजरात ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 24.11.2022 को मुझे एक अज्ञात व्यक्ति मोतीपुरा बस स्टैंड हिम्मतनगर, गुजरात से 4500 रुपये उदयपुर का भाड़ा तय कर मेरी ईको कार नंबर जीजे ळश्र16-बीके -2427 मैं सवारी के रूप में बैठकर मुझे उदयपुर लाया। उदयपुर शहर में प्रवेश करते समय उसने एक रेस्टोरेंट पान के केबिन के वहां से अपना लाल बैग लिया। वहा से पुनः मेरी गाड़ी में बैठ मुझे डठ सिविल हॉस्पिटल उदयपुर में 5 बजे पर लाया। वहा गाड़ी को मैंने हॉस्पिटल के अंदर पार्किंग में पार्क की व पर्ची ली। मेरे साथ आए अज्ञात व्यक्ति ने मुझे बोला कि आप यहां खड़े रहो मै हॉस्पिटल में मेरी पत्नी की डिलेवरी हुई है और उसकी छुट्टी होने वाली है तो मैं अंदर जा कर आता हूं। यह कहकर वह पास ही हॉस्पिटल के अंदर गया। करीब 20 मिनट बाद वापस आया और बोला की छुट्टी 8ः00 बजे होगी तब तक अपन चाय पी के आ जाते हैं। इस पर मैंने गाड़ी को पार्किंग में खडी कर व पार्किग रसीद को गाडी में ही रख लॉक कर हम दोनों पैदल-पैदल हॉस्पिटल के बाहर आ गये। वहा एक आइसक्रीम की लारी के पास खड़े रहे। लारी वाले को चाय के लिए पूछा तोउसके पास चाय नहीं थी फिर वह आदमी सामने शराब के ठेके पर गया वहां से उसने एक बीयर ली और वहा से हम रवाना होने लगे कि उसके फोन की घंटी बजी तो उसने फोन अपने कान पर लगाया। क्षण भर में ही फोन काट कर उसने मुझे बोला कि कार की चाबी दो मेरी बीवी का अंदर से फोन आया है वह कार में पडे अपने कपड़े मंगवा रही है। इस पर मैंने उस पर विश्वास कर मैने मेरी उपरोक्त गाड़ी की चाबी उसको दे दी। मैं भी पीछे पीछे थोड़ी देर बाद पार्किग में आया तो वहा मेरी गाडी नही मिली। मैंने पार्किंग वाले से पता किया तो उसने बताया कि आपकी गाड़ी जो व्यक्ति आपके साथ आया था वह कूपन/रसीद जमा करा पैसे देकर गाड़ी लेकर चला गया है।उक्त उक्त आदमी ने धोखे से मेरी गाडी को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर करता हुॅ कानूनी कार्यवाही करे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 205/2022 धारा 420 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा के निदेशानुसार ठाकुर चद्रषील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व अभिषेक शिवहरे वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम  के सुपरविजन में योगेश चोहान थानाधिकारी, हाथीपोल मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में मोहन सिंह पिता श्री रुप सिंह निवासी शिव सिंह जी का गुडा, खमनोर जिला राजसमन्द को बाद पुछताछ चोरी किये गये वाहन के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय मंे पेष कर जेसी कराया गया।

टीम सदस्यः योगेश चोहान थानाधिकारी, हाथीपोल, गोटीलाल सहायक पुलिस निरिक्षक, हेमेन्द्र सिहं कानि.1979 ( विशेष योगदान), श्री लोकेश कानि.1108।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!