उद्योग विभाग-एक संवाद कार्यक्रम-राजस्थान में उद्योगों के विकास के लिए सकारात्मक माहौल तैयार हुआ –अरोड़ा

उदयपुर 27 अगस्त। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की ओर से युसीसीआई कार्यालय मादडी में शनिवार को उद्योग विभाग-एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहाँ निवेशकों, औद्योगिक संस्थाओं और निर्यातकों से संवाद किया गया। इस दौरान उद्योगों की समस्याओं, नियमों के सरलीकरण, रोज़मर्रा के कार्यों में आने वाली समस्याएं, स्टेट लेवल मेटर्स आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान राजस्थान लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, उद्योग आयुक्त महेंद्र पारख, कलेक्टर ताराचंद मीणा, रिको प्रबंध निदेशक शिवप्रकाश नकाते सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में निवेश प्रस्वातों के सम्बन्ध में हुए एमओयू और एलओयू की प्रगति पर चर्चा की गई। इसके अलावा अधिक से अधिक निवेश लाने हेतु राज्य सरकार द्वारा दी जा रही रियायतों और योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी दी गई। बैठक में संभाग के समस्त जिलों से आए परिवादों पर सुनवाई की गई एवं निर्यातकों के साथ संवाद किया गया।

उदयपुर में औद्योगिक विकास की प्रबल संभावना :कलेक्टर

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि उदयपुर में औद्योगिक विकास की प्रबल संभावना है। उन्होंने कहा कि आज भी जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में रोजगार की बहुत आवश्यकता है और यहाँ के श्रमिक अन्य राज्यों में जाने को मजबूर हैं। उन्होंने जिले में नई कृषि मंडियों की जानकारी दी। कहा कि उदयपुर का नाम पूरे विश्व में पर्यटन के मानचित्र पर अव्वल शहरों में शुमार है।

जी 20 समिट उदयपुर में आयोजित होना प्रस्तावित

कलेक्टर ने कहा कि दिसंबर में जी 20 समिट उदयपुर में आयोजित होना प्रस्तावित है जो कि इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात कही। रिको प्रबंध निदेशक शिवप्रकाश नकाते ने कहा कि रिको प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है एवं रिको द्वारा समस्त सामूहिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान किया जाएगा। नकाते ने बैठक में आए व्यवसाइयों से रिको सम्बन्धी विभिन्न बिन्दुओं और विषयों पर चर्चा करते हुए समस्याओं को नोट किया एवं शीघ्र ही समाधान हेतु सभी को आश्वस्त किया। इस दौरान राज निवेश पोर्टल की भी जानकारी दी।

सरकार प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा दे रही –अरोड़ा

राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में उद्योग विकास को लेकर सकारात्मक माहौल तैयार हुआ है। विभिन्न योजनाओं में उद्योगों की सरल स्थापना एवं सभी वर्गों के व्यक्तियों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने हेतु बेंकों से ब्याज अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध कराने की योजनाएं प्रारंभ की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, राजस्थान एमएसएमई सुविधा परिषद्, मिशन निर्यातक बनो, विवाद एवं शिकायत निवारण तन्त्र, राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (स्थापना और प्रवर्तन का सुकरीकरण अधिनियम 2019) की जानकारी दी।

शीघ्र मिलेगी एयर कार्गो की सौगात –अरोड़ा

अरोड़ा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान उद्योगों द्वारा सार्थक सुझाव मिले हैं जिन पर सरकार त्वरित गति से निस्तारण करेगी। बाड़मेर रिफायनरी को उन्होंने प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण बताया। अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहा आकर्षक लाभ से अन्य राज्यों के व्यापारियों का राजस्थान की ओर रुझान बढ़ रहा है। उन्होंने रिप्स योजना 2019 का लाभ उठाने की अपील सभी उद्योगों से की। अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश में इंस्पेक्टर राज खत्म हुआ है एवं शीघ्र ही एयर कार्गो की सौगात भी उदयपुर को मिलने वाली है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!