उदयपुर रेडीमेड एंड होजरी एसोसिएशन का तृतीय प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह 14 को

उदयपुर, 13 अगस्त। उदयपुर रेडीमेड एंड होजरी एसोसिएशन का तृतीय प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह 14 अगस्त को शुभ मंगल गार्डन एवं रिसोर्ट में होगा। पूरे दिन चलने वाले इस आयोजन में प्रतिभाओं सहित वरिष्ठजन सम्मान, खेलकूद प्रतियोगिताएं व नई कार्यकारिणी के चुनाव भी सम्पन्न होंगे।
कार्यक्रम संयोजक जसवंत दोशी ने बताया कि उदयपुर रेडीमेड एंड होजरी एसोसिएशन की ओर से समारोह में उपमहापौर पारस सिंघवी को संस्कृति गौरव सम्मान, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गोयल को राष्ट्र गौरव सम्मान सहित एसोसिएशन के वरिष्ठजन सम्मान की श्रेणी में सादड़ीवाला गारमेंट्स के फखरुद्दीन, राजमंदिर के खानचंद, मुकेश एंड कम्पनी के कचरूलाल मेहता, महावीर गारमेंट के मीठालाल हरकावत, सिंघवी रेडीमेड के सुखलाल सिघवी का सम्मान किया जाएगा। इसी तरह, सुनील टेक्सटाइल के सुनील डांगी, न्यू एक्सीलेंट के त्रिलोक पोरवाल को भामाशाह सम्मान प्रदान किया जाएगा। सम्मान की शृंखला में राजमल जैन को उत्कृष्ट नेतृत्वकर्ता सम्मान, अक्षय जैन को विलक्षण युवारत्न सम्मान, ललित लोढ़ा को संस्था गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा। एसोसिएशन कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं पुरुष वर्ग की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होंगी। स्वीमिंग प्रतियोगिता भी रखी गई है। शाम को नई कार्यकारिणी के चुनाव होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!