उदयपुर, 1 अगस्त। शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा उदयपुर में सोमवार से तीन दिवसीय संभाग स्तरीय गांधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज हुआ। इस वृहद आयोजन की शुरूआत सोमवार की सुबह दूधतलाई पर श्रमदान के साथ हुई। यहां वल्लभनगर विधायक श्रीमती प्रीति शक्तावत व जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के नेतृत्व के शहर के प्रमुख गणमान्य लोगों, विभिन्न अधिकारियों, शहरवासियों एवं संभागियों ने श्रमदान कर गांधीजी के दर्शन अनुरूप स्वच्छता का संदेश प्रतिध्वनित किया। स्वच्छता संवारेगी शहर की सूरत:श्रमदान उपरांत अपने संबोधन में विधायक प्रीति शक्तावत ने कहा कि देश-दुनिया में खुबसूरत शहर उदयपुर में लाखों की संख्या में पर्यटकों का आगमन होता रहता है ऐसे में लगातार स्वच्छता से ही शहर की संुदरता बनी रह सकती है। उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना जरूरी बताया व कहा कि ऐसे अभियानों में आमजन व जनप्रतिनिधियों की भागीदारी को प्रेरणादायी हैै। कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि गांधीजी के सपने के अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन की संकल्पना के लिए स्वच्छता को अपनाना होगा। गांधी दर्शन शिविर के माध्यम से संभागियों और शहरवासियों ने आज श्रमदान के माध्यम से गांधी दर्शन को आत्मसात करने की अपनी प्रतिबद्धता उजागर की है वह सराहनीय है। गांधी दर्शन समिति के संयोजक पंकज शर्मा व सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबसेडर डॉ. दिव्यानी कटारा ने भी कहा कि स्वच्छ बनाकर ही हम स्मार्ट सिटी का सपना साकार कर सकते हैं ऐसे में जरूरी है कि हम सब मिलकर इस शहर को साफ व सुंदर बनाए।विधायक व कलक्टर के हाथ में झाडू देख जुटे शहरवासी, कुछ ही पल में बदली दूधतलाई की तस्वीर:महात्मा गांधी कीे स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने एवं शहर को स्वच्छ व स्वस्थ रखने के लिए विधायक प्रीति शक्तावत, कलक्टर ताराचंद मीणा, संयोजक पंकज शर्मा व समाजसेवी विवेक कटारा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दूधतलाई से जलकुंभी व अन्य अपशिष्ट निकाला और दूधतलाई की पाल पर झाडू निकालकर शहरवासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। विधायक व कलक्टर एवं जनप्रतिनिधियों व उच्च अधिकारियों के हाथ में झाडू देखकर शहरवासी भी सफाई के लिए जुट गए और कुछ ही पल में पूरे क्षेत्र की सूरत बदल दी। इस अवसर पर वहां मॉर्निंग वॉक पर आये लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई।श्रमदान दौरान नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, जिला परिषद के एसीईओ विनय पाठक, जिला स्तरीय गांधी दर्शन समिति जिला संयोजक पंकज शर्मा, समाजसेवी विवेक कटारा, वर्धा से पहुंचे मुख्य प्रशिक्षक मनोज ठाकरे, प्रदेश स्तरीय आयोजन समिति सदस्य कोटा के संदीप दिवाकर, जयपुर से प्रशिक्षक रूपेन्द्र सिंह चंपावत, बीकानेर से विजेन्द्र सिंह, जयपुर से सुनील शर्मा, उदयपुर सहसंयोजक सुधीर जोशी, समाजसेवी नवलसिंह चुंडावत, सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबेसडर डॉ. दिव्यानी कटारा, एडवोकेट संगीता अरोड़ा विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशिक्षण शिविर में आए संभागी, जिला स्तरीय गांधी दर्शन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।
Related Posts
-
महिला उद्यमियों का बिजनेस नेटवर्किंग कॉन्क्लेव शी बीज आगामी जनवरी में
Udaipurviews56 minutes agoउदयपुर। शी सर्कल इंडिया शी बीज प्रथम की सफलता से प्रेरित हो कर एक बार पुनः अब शी बीज 2.0 लेकर आ रहे हैं, जो जनवरी माह में आयोजित किया जायेगा। संस्थापक तारिका भानूप्रतापसिंह धायभाई... -
एक शाम भैरव के नाम श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या आज
Udaipurviews58 minutes agoउदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से 22 दिसम्बर रविवार संाय साढ़े 6 बजे न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण में रत्न विजय म.सा.प्रन्यास प्रवर निरा... -
सरल सेवा संस्था द्वारा आदिवासी क्षेत्र वाडीघाटी उंदरी राजकीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्वेटर्स एवं कंबले वितरित
Udaipurviews59 minutes agoउदयपुर। श्रीमती सरला सिंघवी चैरिटेबल सोसायटी व सरल ब्लड सेंटर उदयपुर के वर्ष 2024-25 शिक्षा-सेवा क्षेत्र में शीत-सुहाना-सफ़र अभियान के तहत आदिवासी क्षेत्र ग्राम वाडीघाटी उँदरी राजक... -
जादूगर आंचल के एडवेंचर विद फायर कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर,प्रवेश निःशुल्क लेकिन पास से होगा
Udaipurviews1 hour agoउदयपुर। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, लिम्का बुक एवं द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जादूगर आंचल द्वारा 23 दिसम्बर को गांधी ग्राउण्ड में आयोजित किये जाने वाल... -
बजट घोषणाओं से संबंधित भू-आवंटन प्रकरणों की समीक्षा बैठक 31 दिसम्बर तक करें सभी भू-आवंटन प्रकरणों का निस्तारण – मुख्यमंत्री
Udaipurviews1 hour ago- परिवहन विभाग के उडनदस्ते यातायात नियमों के उल्लंघन पर करें सख्त कार्रवाई जयपुर, 21 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बजट घोषणाओं से संबंधित भू-आवंटन के शेष प्रकरणों का त... -
उत्कृष्टता के छ: मुख्य स्तंभों पर डाइट फैकल्टीज ने किया मंथन
Udaipurviews1 hour agoउदयपुर २१दिसंबर। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डाइट के विजन को लेकर उत्कृष्टता के छ: प्रमुख स्तंभों पर आरएससीईआरटी में उदयपुर की डाइट फैकल्टीज ने विचार मंथन किया। डाइट उदयपुर के प्रिंसिपल डी...