उदयपुर में ‘रंगमंच थिएटर ग्रुप’ की शानदार लॉन्चिंग : मुकेश माधवानी

वरिष्ठ रंग निर्देशक विलास जानवे ने किया पोस्टर विमोचन 
उदयपुर। विश्व थिएटर दिवस के अवसर पर, संगीत और कला प्रेमियों के संगठन ‘रंगमंच थिएटर ग्रुप’ की लॉन्चिंग 27 मार्च बुधवार शाम 5 बजे को 100 फीट रोड पर स्थित अशोका पैलेस में हुई। कार्यक्रम में पधारे संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली द्वारा रंगमंच –  मूकाभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ रंग निर्देशक विलास जानवे सहित सम्मानीय अतिथि भगवत सिंह हाड़ा, लक्ष्मी चंद जागरीवाल  ,प्रांजल शर्मा ,नीतीश वर्मा और रंगमंच ग्रुप के संस्थापक मुकेश माधवानी ने रंगमंच के लोगो की लॉंचिंग की।
रंगमंच ग्रुप के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस अवसर पर थिएटर के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई और कार्यक्रम में पधारे अतिथियों  ने उदयपुर की संस्कृति और कला के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार प्रकट करते हुए उदयपुर शहर में थिएटर के महत्व को समझाने और उसकी महत्ता को बढ़ाने पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कला प्रेमियों ने हिस्सा लिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!