उदयपुर, 6 जुलाई। दिनांक 04.07.2022 की सुबह बेंगलुरू में इलेक्ट्राॅनिक्स सिटी थाना क्षैत्र में रामदेव बेंकर एण्ड ज्वैलर्स में 04 बदमाशो ने पिस्टल की नोक पर तिजोरी में रखे सोने व चांदी के जेवर व नगदी सहित कुल 03 करोड की डकैती कर फरार हो गये। जिसकी तलाश हेतु बेंगलुरू से श्री मंजय गौडा पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम उदयपुर आई। जिस पर टीम की मदद हेतु जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री विकास शर्मा के निर्देशानुसार ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर के निर्देशन में श्री दलपत सिंह थानाधिकारी सुखेर मय टीम द्वारा तकनीकी सहयोग से बदमाशो का पिछा करते हुये बेंगू पहुचे। जहा पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशो की गाडी को आगे पीछे गाडी लगा रोका गया तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे जिस पर टीम द्वारा बदमाशो का पिछा कर घेरा डालकर चारो अभियुक्तो को पकड कर मामले का माल मशरूका बरामद कर बेंगलुरू पुलिस को सुपुर्द किया गया। पकडे गये अभियुक्तो में एक माउंट आबु का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
- देवाराम पिता कुकाराम निवासी बगडी, सोजत सिटी जिला पाली।
- अनिल पिता प्रेमाराज निवासी सोमोकी, निमाज जिला पाली।
- रामसिंह पिता शंकरसिंह निवासी अरटीया, भोपालगढ जिला जोधपुर।
- राहुल पिता अशोक निवासी गोरा छपरा, मांउट आबू जिला सिरोही।
टीम सदस्यः- - श्री गोविन्द सिंह कानि.1299।
- श्री डालाराम कानि.1118।
- श्री सुमित यादव कानि.1445।