उदयपुर 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उचित एक्सप्रेस वे द्वारा नेशनल हाईवे 48 चित्तौड़गढ़-उदयपुर खण्ड भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट हेड सूर्य प्रताप सिंह ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया और लगाए गए पौधों के उचित रखरखाव के निर्देश दिए। साथ ही वहां पूर्व में लगाए गए पौधों की साज-संवार भी की गई। सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर कंपनी के एजीम आशीष मिश्रा, वरिष्ठ ऑपरेशन मैनेजर इंतजार हुसैन, रघुराज सिंह, अशोक सूर्यवंशी अमित इंदुलकर सहित आदि मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा व अमित निषाद ने किया। आभार राधेश्याम व सीताराम ने जताया।
उचित एक्सप्रेस वे की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पौधारोपण
