उदयपुर, 25 जून। विश्व संवाद केंद्र द्वारा मासिक फिल्म प्रदर्शन एवं समीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न विषयों पर बनी लघु फिल्म दिखाई जाती है और समीक्षा की जाती है।
कार्यक्रम संचालक विकास छाजेड़ ने बताया की 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल लगाया गया था, राज्यसभा टीवी एवं एबीपी न्यूज़ द्वारा इस पर बनी लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। फिल्म प्रदर्शन के बाद इस पर समीक्षा की गयी।
विश्व संवाद केंद्र से प्रवीण कोटिया ने बताया कि कार्यक्रम में उदयपुर के 30 से भी अधिक विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता एवं विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया एवं अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे नरेश यादव ने बताया की किस तरह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी द्वारा अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को बंदी बना लिया गया था।
कार्यक्रम में बृजगोपाल छिपा, विष्णु शंकर नागदा, सौरभ कुमार, प्राची मारू, खुशी जैन, धीरज बोड़ा आदि ने देश मे लगे अलोकतांत्रिक आपातकाल को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।
अंत मे संवाद केंद्र प्रभारी कमल प्रकाश रोहिल्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।