आदी तीर्थ परशुराम कुण्ड तिर्थोन्नयन-विप्र फाउण्डेशन द्वारा सम्पर्क अभियान का किया श्रीगणेश

उदयपुर । विप्र फाउण्डेशन उदयपुर शहर के अध्यक्ष पं. त्रिभवुन नाथ व्यास ने बताया कि अरूणाचल प्रदेश स्थित आदी तीर्थ परशुराम कुण्ड तिर्थोन्नयन हेतु विप्र फाउण्डेशन के देश व्यापी ’’सम्पर्क महा अभियान’’ के तहत विप्र फाउण्डेशन उदयपुर शहर द्वारा भगवान श्री परशुराम पार्क हिरण मगरी, सेक्टर नं. 11 पर विप्र बंधुओं की एक बैठक का आयोजन कर 10 सदस्यीय टीम बनाकर ’’सम्पर्क महा अभियान’’ का श्रीगणेश किया गया । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश सचिव हरिश आर्य, विशिष्ठ अतिथि विफा के दक्षिणाचंल अध्यक्ष श्याम सुन्दर मोड,  विफा देहात पश्चिम उदयपुर के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव दिनेश पानेरी, संगठन मंत्री विष्णु पालीवाल, राम मंदिर आलोक के रतन पालीवाल, गोविन्द त्रिवेदी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेनारिया समाज के श्री रविशंकर मेहता द्वारा की गई ।

व्यास ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अरूणाचल प्रदेश के लोहित नदी पर स्थित आदीतीर्थ परशुराम कुण्ड के ’’तीर्थोन्नयन’’ का कार्य किया जा रहा है तथा विप्र फाउण्डेशन द्वारा उक्त स्थान पर भगवान श्री परशुराम जी की 51 फीट की पंचधातु द्वारा निर्मित मूर्ति साथ ही देवालय उन्नयन एवं अतिथि गृह निर्माण किया जाना भी प्रस्तावित है जिसका कुल अनुमानित व्यय लगभग 11 करोड रूपया है।

कार्यक्रम का संचालन विप्र फाउण्डेशन के शहर अध्यक्ष त्रिभुवन नाथ व्यास द्वारा किया गया । 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!